17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Result 2023: नीट यूजी रिजल्ट जारी, यहां जानिए यूपी के सबसे बेस्ट मेडिकल कॉलेज कौन से हैं

NEET Result 2023: हमारे देश में आज के समय में सबसे ज्यादा बच्चे मेडिकल की ओर रुझान कर रहे हैं. इस साल 2023 में NEET ने परिणाम घोषित कर दिए हैं. अगर आप भी नीट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं यूपी के बेस्ट मेडिकल कॉलेज के बारे में.

NEET Result 2023: हमारे देश में आज के समय में सबसे ज्यादा बच्चे मेडिकल की ओर रुझान कर रहे हैं. हर साल लाखों बच्चे नीट की तैयारी के लिए अलग-अलग जगहों पर जाते हैं. इस साल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NEET) ने परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिसमें कुल 11 लाख 45 हजार 976 उम्मीदवार पास हुए हैं. आज हम आपको बताएंगे यूपी के बेस्ट मेडिकल कॉलेज के बारे में.

यूपी के बेस्ट मेडिकल कॉलेज

अगर बात तो यूपी के सबसे बेस्ट मेडिकल कॉलेज के बारे में सबसे नंबर वन पर संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज है. संजय गांधी मेडिकल कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2023 में रैंक-7 मिली है. इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1983 में हुई थी. संजय गांधी मेडिलक कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है. लखनऊ में स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में DM, MCh, MD और Ph.D में डिग्री दी जाती है. इसके साथ ही अलग-अलग विषयों में पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप और पोस्टडॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैं. यहां बी.एससी, पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में नर्सिंग और बीएससी / एमएससी भी कराया जाता है.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)

मेडिकल की पढ़ाई के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) सबसे बेस्ट है. बीएचयू को NIRF रैंकिंग 2023 में रैंक-8 मिली है. बीएचयू के मेडिकल कॉलेज का नाम Institute of Medical Sciences बनारस हिंदू विश्वविद्यालय है. चिकित्सा विज्ञान संस्थान में मेडिकल की पढ़ाई के लिए Faculty of Medicine, Dental Sciences और Ayurveda है.

Also Read: Top Law Colleges in UP: ये हैं उत्तर प्रदेश के टॉप लॉ कॉलेज, एडमिशन हुआ तो समझो नौकरी पक्की
किंग जार्ज (KGMU)

मेडिकल की पढ़ाई के लिए लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी सबसे बेस्ट है. किंग जार्ज KGMU को NIRF रैंकिंग 2023 में रैंक- 12 मिली है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एक मेडिकल स्कूल, अस्पताल और चिकित्सा विश्वविद्यालय है. इस मेडिकल कॉलेज में देश-विदेश से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें