Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीनगर स्थित शिवलोक कॉलोनी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है. बुधवार देर रात एक युवक ने अपने सगे मामा की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरे की दीवार तोड़कर मौके से फरार हो गया.
कमरे में बंद कर की गई हत्या
पुलिस के अनुसार, मृतक बाबूलाल कश्यप बिरसिंहपुर, अटरिया, सीतापुर के मूल निवासी हैं, जो कि लखनऊ में परिवार सहित रहते थे और एक निजी संस्था में गार्ड की नौकरी कर रहे थे. उसी बिल्डिंग में उनका भांजा अनुज कश्यप भी किराए पर रहकर गार्ड की नौकरी करता था. बुधवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद अनुज ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर मामा का गला काट दिया.
थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या के संबंध में @dcp_north द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/olz0qwisdE
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) June 4, 2025
दीवार तोड़कर हुई फरारी
डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी ने कमरे की दीवार तोड़कर भागने की कोशिश की और फरार हो गया. पुलिस ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीमें लगाई गई हैं.
यह भी पढ़ें- डकैत पान सिंह तोमर की पौत्री ने JE को जमकर मारे थप्पड़-घूंसे, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- सेप्टिक टैंक बना काल, गैस रिसाव से तीन जिंदगियों का अंत, गांव में पसरा मातम
पिछली रंजिश बना हत्या की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ समय पहले अनुज ने अपने मामा बाबूलाल की नाबालिग बहन को भगाया था. उस मामले में बाबूलाल ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिससे अनुज को जेल जाना पड़ा था. करीब 15 दिन पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था और तभी से मामा से बदला लेने की नीयत में था। पुलिस का मानना है कि यही पुरानी रंजिश हत्या की वजह बनी.
इलाके में फैली दहशत
घटना के वक्त बाबूलाल का परिवार घर के बाहर था, जिसे शोर सुनकर जानकारी मिली. हत्या की खबर फैलते ही मोहल्ले में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- कौन है वंशिका? जो बनेंगी चाइना मैन कुलदीप यादव की दुल्हनियां, देखें सगाई का वीडियो