28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jagannath Rath Yatra 2023: अवध के नवाब आसफ़ुद्दौला के सपने में आए थे भगवान जगन्नाथ, जानें रहस्य

Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथपुरी के अलावा लखनऊ में भगवान जगन्नाथ का 500 साल पुराना एक ऐसा मंदिर है. जिसका निर्माण अवध के नवाब आसफ़ुद्दौला ने करवाया था. उन्होंने इस मंदिर का निर्माण पूरा हो जाने के बाद इसके गुंबद पर चांद लगवाया था.

Jagannath Rath Yatra 2023: लखनऊ. जगन्नाथपुरी के अलावा लखनऊ में भगवान जगन्नाथ का 500 साल पुराना एक ऐसा मंदिर है, जिसका निर्माण अवध के नवाब आसफ़ुद्दौला ने करवाया था. उन्होंने इस मंदिर का निर्माण पूरा हो जाने के बाद इसके गुंबद पर चांद लगवाया था, जो आज भी मौजूद है. इस मंदिर का इतिहास बेहद रोचक है. आपको बता दें कि मंदिर चिनहट और मल्हौर रेलवे स्टेशन के थोड़ी दूर पर बना हुआ है. यह पूरा इलाका सराय शेख नाम से प्रसिद्ध है. यह पूरी मंदिर लखौरी ईटों से बनाया गया है. इस मंदिर में प्रवेश करते ही दाएं ओर भगवान गणेश हैं और बाईं ओर गरुड़ भगवान हैं. सामने जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम के साथ विराजमान हैं. शालिग्राम भगवान भी हैं. अब बात करते हैं उस मूर्ति की जिसकी वजह से यह पूरा मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ के ऊपर काले रंग की चतुर्भुज भगवान विष्णु की एक प्रतिमा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें