14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के छह लाख रुपये गबन करने के मामले में मुंबई के चार आरोपित गिरफ्तार, …जानें कैसे दिया घटना को अंजाम?

Four accused of Mumbai arrested for embezzling six lakh rupees of Ram Janmabhoomi Trust : लखनऊ : राम जन्मभूमि ट्रस्ट से नौ सितंबर को छह लाख रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा कि अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

लखनऊ : राम जन्मभूमि ट्रस्ट से नौ सितंबर को छह लाख रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा कि अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि नो सितंबर को राम जन्मभूमि ट्रस्ट से छह लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया था. ट्रस्ट के महासचिव द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने मामले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में जमा पैसे को फर्जी चेक पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर छह लाख रुपये निकाल लिये गये थे. इस मामले में मुंबई निवासी चार आरोपितों थाना फोर्ट के प्रशांत महाव शेट्टी, ठाणे के विमल लल्ला, कोलासा के शंकर सीताराम गोपाले और ठाणे के संजय तेजराज जेन को गिरफ्तार किया है.

आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम में नयाघाट के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धमेंद्र मिश्रा, सिविल लाइन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगन्नाथ मणि त्रिपाठी के अलावा कांस्टेबल अभिषेश प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, लत्तु यादव शामिल थे.

पुलिस ने आरोपितों के पास से आठ मोबाइल, एक कोटक महिंद्रा बैंक का चेक बुक, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें