20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवीन चौहान से पूछताछ करेगी ईडी, छापेमारी के दौरान मिले थे फर्जीवाड़े के साक्ष्य

यूपी छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवीन चौहान से ईडी पूछताछ करेगी. ईडी को छापेमारी के दौरान छात्रवृत्ति के नाम पर किए गए फर्जीवाड़े को लेकर सैकड़ों साक्ष्य मिले है. छात्रवृत्ति घोटाले की जांच को लेकर ईडी ने फरवरी में 10 शैक्षणिक संस्थानों में छापेमारी की थी.

लखनऊ. यूपी में छात्रवृत्ति घोटाले की कार्रवाई ईडी ने तेज कर दी है. एसएस इंस्टीट्यूट के चेयरमैन प्रवीन सिंह चौहान से भी ईडी पूछताछ की तैयारी में है. इसके साथ ही हाईजिया ग्रुप के चेयरमैन सईद इशरत हुसैन जाफरी उर्फ लकी जाफरी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लुकआउट सर्कुलर जारी करेगी. ताकि उसे देश भर में तलाशने की कवायद शुरू की जा सके. ईडी ने दो सप्ताह पहले एसएस इंस्टीट्यूट में छापेमारी की थी. ईडी को छापेमारी के दौरान छात्रवृत्ति के नाम पर किए गए फर्जीवाड़े को लेकर सैकड़ों साक्ष्य मिले थे. ईडी हाइजिया समूह के संचालक अली अब्बास जाफरी व इजहार हुसैन जाफरी तथा उनके कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है. तीनों को ईडी ने 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.

फर्जीवाड़े को लेकर मिले सैकड़ों साक्ष्य

जानकारी के अनुसार, छात्रवृत्ति घोटाले की जांच को लेकर ईडी ने फरवरी में 10 शैक्षणिक संस्थानों में छापेमारी की थी. इन्हीं में शामिल हाइजिया समूह के शैक्षणिक संस्थानों में की गई छापेमारी के दौरान ईडी को अपात्र विद्यार्थियों के दाखिले कागजों पर दिखा कर छात्रवृत्ति हड़पने के सबूत मिले है. सात साल से लेकर 45 साल के अपात्र लोगों को हाइजिया के संचालकों ने अपने शैक्षणिक संस्थानों का विद्यार्थी बनाया था. कागजों पर इनके दाखिले दिखाकर बैंकों में खाते भी खुलवाए गए थे. जांच के दौरान ऐसे तीन हजार बैंक खातों का पता ईडी को चला था. जिनके नाम पर सरकार द्वारा छात्रवृत्ति की धनराशि जारी की गई थी. गिरफ्तार तीनों आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है.

Also Read: UP MLC Election: एमएलसी उप चुनाव के लिए आज होगा मतदान, सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला, जानें कब आएगा परिणाम
ईडी को छापेमारी के दौरान मिले थे दो ट्रक दस्तावेज

जानकारी के अनुसार ईडी ने दो सप्ताह पहले बक्शी का तालाब लखनऊ स्थित एसएस इंस्टीट्यूट व फरुर्खाबाद स्थित ओपी गुप्ता इंस्टीट्यूट में छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी को दो ट्रक दस्तावेज मिले थे. इनमें हजारों की संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं भी थी. इन पर एक ही हैंड राइटिंग में लिखा गया था. ईडी ने इसकी भी जांच कर रही है. इस मामले में एसएस इंस्टीट्यूट के चेयरमैन प्रवीन कुमार चौहान को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसी मामले में हाइजिया के संचालक लकी जाफरी को बार-बार पूछताछ के बुलाने के बाद भी वह जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें