8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में मिले 688 नए संक्रमित, जानें एक्टिव मरीजों की संख्या और बचाव के उपाय

corona cases in lucknow : उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस पाये गये है. इनमें गाजियाबाद, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर शामिल है. इन तीनों जिलों में एक्टिव केस की संख्या 1635 है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को अबतक के सर्वाधिक 688 नए मामले सामने आये हैं. इनमें से 189 पॉजिटिव केस सिर्फ लखनऊ में मिले है. वहीं प्रदेश में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 3059 पहुंच गयी है. हालांकि, 208 मरीज ठीक भी हुए है. यूपी में लगातार मिल रहे संक्रमित मरीजों के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल से अब तक 4784 पॉजिटिव केस सामने आए है. इनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी के पॉश इलाकों में कोरोना के सर्वाधिक मामले देखने को मिल रहे हैं.

इन शहरों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस पाये गये है. इनमें गाजियाबाद, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर शामिल है. इन तीनों जिलों में एक्टिव केस की संख्या 1635 है. उत्तर प्रदेश के 68 जिले कोरोना वायरस के जद में है. वहीं लखनऊ, सहारनपुर, नोएडा और अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नई गाइड लाइन जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के तहत सभी स्कूल और कार्यालयों में मास्क अनिवार्य किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटे में नोएडा में 141 कोरोना मरीज मिले है. वहीं गाजियाबाद में 64 केस मिले है. बुलंदशहर में 24, प्रयागराज में 17, वाराणसी में 14, मेरठ में 6, आगरा में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गये है.

Also Read: शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
जानें कोरोना से बचाव के उपाय

  • बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, बदन दर्द, सूंघने की क्षमता कम होना और सांस में कमी जैसी समस्याएं महसूस होने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं.

  • छींकते या खांसते समय मुंह को कोहनी या टिश्यू से कवर करें. इसके बाद अपने हाथों को साबुन धोएं. फिर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

  • नए वेरिएंट में तेजी से फैलनी की क्षमता है, इसलिए मास्क लगाने की आदत को दोबारा अपनाना शुरू कर दें.

  • कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन और बूस्टर डोज लगवाना जरूरी है. इसके अलावा किसी सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel