20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1,442 स्टॉफ नर्सों को दिये नियुक्ति पत्र, कहा-हर साल एक लाख नौकरी देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. शुक्रवार को भी हमने प्रदेश में 7 हजार से अधिक एएनएम को नियुक्ति पत्र दिये थे. 2017 में जब हम आए थे, तब कुल 12 मेडिकल कॉलेज थे. 2017 से 2022 के बीच में हम 63 जनपदों में पहुंच चुके हैं.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एसजीपीजीआई के श्रुति सभागार में 1,442 स्टॉफ नर्सों को नियुक्ति दिये. उन्होंने इस मौके पर कहा कि 6 वर्ष में हमने 6 लाख से अधिक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की हैं. हमने तय किया है कि हर वर्ष एक लाख सरकारी नियुक्तियां और निजी क्षेत्र में 12 से 15 लाख नियुक्तियों की संभावनाएं उत्तर प्रदेश के नौजवानों को उपलब्ध कराएंगे.

उत्तम स्वास्थ्य के लिए अच्छी चिकित्सा व्यवस्था भी जरूरी

सीएम योगी ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज के लिए जहां अच्छी शिक्षा जरूरी है, वहीं उत्तम स्वास्थ्य के लिए अच्छी चिकित्सा व्यवस्था भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. जितना योगदान आरोग्यता प्रदान करने में चिकित्सकों का है, उससे कम भूमिका पैरामेडिक्स या अन्य नर्सिंग स्टाफ की नहीं है. चिकित्सकों के मार्गदर्शन में, उनके नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ मरीज के साथ अपने व्यवहार और सेवा के माध्यम से आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं.

Also Read: दुधवा नेशनल पार्क में हिंसक पशुओं में छिड़ी वर्चस्व की जंग, आइवीआरआई ने मृत बाघ की मौत को लेकर किया खुलासा
मेडिकल कॉलेज चिकित्सा का अच्छा माध्यम

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. शुक्रवार को भी हमने प्रदेश में 7 हजार से अधिक एएनएम को नियुक्ति पत्र दिये थे. 2017 में जब हम आए थे, तब कुल 12 मेडिकल कॉलेज थे. 2017 से 2022 के बीच में हम 63 जनपदों में पहुंच चुके हैं, जहां मेडिकल कॉलेज बन चुका है या बनने जा रहा है. वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज के सपने को प्रदेश साकार करने जा रहा है.

मिशन निरामया को पूरे देश में लागू किया जा रहा

हर जनपद में मेडिकल कॉलेज के साथ ही नर्सिंग कॉलेज भी बन रहा है. क्वालिटी कंट्रोल को उसके साथ जोड़ा गया है. जो कार्यक्रम हमने धरातल पर उतारे हैं, उसे भारत सरकार ने देश में लागू करने को कहा है. मिशन निरामया के अंतर्गत जो कार्यक्रम अक्टूबर 2022 में उत्तर प्रदेश ने लागू किया, आज उसे पूरे देश में शुरू किए जाने की कवायद शुरू हो गई है. यह दिखाता है कि हम सही रास्ते पर हैं.

छह वर्ष में छह लाख से अधिक नौकरी दी

सीएम योगी ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री के मिशन रोजगार के साथ भी जुड़ा हुआ है. जब 2017 में हम आए थे, तब उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर 19 के आसपास थी. आज यह 3 और 4 के बीच है. पिछले 6 वर्ष में हमने पुलिस विभाग में 1.64 लाख से अधिक नियुक्तियां की हैं. बेसिक शिक्षा परिषद में 1.26 लाख शिक्षकों की भर्ती की. माध्यमिक शिक्षा में 40 हजार से अधिक भर्तियां कीं. इन नियुक्तियों पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.

पैरामेडिक्स का क्षेत्र बहुत पवित्र

सीएम ने नर्सिंग स्टाफ को बेहतर व्यवहार और सेवा की सीख भी दी. उन्होंने कहा कि पैरामेडिक्स का क्षेत्र बहुत पवित्र है. यह सेवा का माध्यम है. यहां नर्सिंग स्टाफ का व्यवहार बहुत महत्व रखता है. मरीज का आधा उपचार तो आपके व्यवहार से हो जाएगा. एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार के लिए चिकित्सा अतिरिक्त बोझ होता है. सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर हम उसके बोझ को हल्का करने का प्रयास करते हैं.

मरीज के साथ एक मनोवैज्ञानिक की तरह व्यवहार करें

लेकिन बीमारी का तनाव आप अपने व्यवहार से कम कर सकते हैं. जब आप मरीज की पीड़ा को समझते हुए उसे आश्वस्त करते हैं कि ठीक हो जाओगे, चिंता मत करो तो आधी से अधिक बीमारी स्वत: ठीक हो जाएगी. बीमारी शारीरिक के साथ मानसिक भी होती है. आपको मरीज के साथ एक मनोवैज्ञानिक की तरह व्यवहार करना है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी थे मौजूद

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सीएम के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. राधाकृष्ण धीमन, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद मौजूद थीं.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel