Akanksha Dubey: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की कहानी अनसुलझी बनकर रह गयी है. इसी बीच बुधवार को एक नया मोड़ आ गया. जब आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर ने एक वीडियो साझा किया. यह वीडिया आकांक्षा दुबे का है. वीडियो 38 सकेंड का है. वीडियो में आकांक्षा दुबे रोते-बिलखते अपनी मौत के लिए समर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. आकांक्षा दुबे कह रही हैं कि पता नहीं मुझसे क्या गलती हो गयी. मैं अब इस दुनिया में नहीं रहना चाहती हूं. ये मेरा आप लोगों के साथ लास्ट बातचीत है. अगर मेरा कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार समर सिंह है. आकांक्षा दुबे फिर कुछ सकेंड तक रोती रहती हैं, इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो इंस्टाग्राम रील का है. यह वीडिया कब का है, इसकी जानकारी नहीं है. बता दें कि समर सिंह और उसका दोस्त फिलहाल जेल में बंद है.
समर सिंह से पुलिस कर रही पूछताछ
आकांक्षा दुबे की सुसाइड मामले में कुछ दिन पहले पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. समर सिंह से एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है. बता दें कि कि आकांक्षा दुबे की मौत के बाद समर सिंह फरार हो गए थे. हालांकि वह ज्यादा दिनों तक पुलिस से बच नहीं पाए. पुलिस ने समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया.
आकांक्षा की मां ने समर सिंह को बतायी थी मौत की जिम्मेदार
आकांक्षा की मां मधु दूबे ने प्रेस कॉफ्रेंस कर समर सिंह की गिरफ्तारी पर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने आरोपी समर सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया था. आकांक्षा दुबे की मां ने फांसी की सजा की मांग की है. बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ में फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं. 26 मार्च को होटल के एक कमरे में एक्ट्रेस का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था. इसके बाद आकांक्षा के परिवार ने समर सिंह और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए थे.