Lucknow: श्रीराम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे जफरयाब जिलानी का बुधवार को लखनऊ में इंतकाल हो गया. वह पिछले दो सालों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने लखनऊ के निषाद अस्पताल में आखिरी सांस ली.
जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रह चुके थे. इसके अलावा वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता के पद पर भी रह चुके थे. जफरयाब जिलानी लंबे समय के बीमार चल रहे थे. उन्हें यूरीन नहीं आने की समस्या लंबे समय से थी. कुछ दिनों से यह समस्या बढ़ गई थी. इसी बीच ब्लड प्रेशर की भी समस्या बढ़ गई और बीमारी की हालत में उनका इंतकाल हो गया. इससे पहले जफरयाब जिलानी का इलाज मेदांता अस्पताल में भी हुआ था. ब्रेन हैमरेज होने के बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया।
जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव भी थे. हालांकि, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक के तौर पर उनकी काफी चर्चा होती है. वहीं श्रीराम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस में वह कोर्ट में पैरवी करने से लेकर मामले की जानकारी देने वाले प्रमुख चेहरे में से थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता के तौर पर भी काम किया. उन्होंने निशातगंज स्थित निषाद अस्पताल में अंतिम सांस ली. जफरयाब जिलानी के निधन पर वकीलों और बाबरी मस्जिद कमेटी की ओर से जुड़े सदस्यों ने शोक जताया है.
जफरयाब जिलानी के निधन पर समाजवादी पार्टी ने शोक जताया है. पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता जनाब जफरयाब जिलानी साहब का इंतकाल, अपूरणीय क्षति! वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवापल यादव ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता जनाब जफरयाब जिलानी साहब के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.
इसके अलावा मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने भी उनके इंतकाल पर शोक जताया है. इसके अलावा कई नेताओं ने भी जफरयाब जिलानी के निधनपर शोक संवेदना प्रकट की है.