23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड आज से फ्री में कराएं अपडेट, 15 जून तक है मौका, जानें प्रोसेस, सत्यापन को लेकर UIDAI ने किए बदलाव

आधार कार्ड: किसी भी व्यक्ति को आधार में ऑनलाइन अपडेट करते समय किसी प्रकार का डेमोग्राफिक परिवर्तन कराने पर ही 50 रुपये का शुल्क देना होगा. इस काम के लिए आधार केंद्र पर सेवा के लिए ये शुल्क निर्धारित किया गया है, वहीं बुधवार से 15 जून तक आधार में ऑनलाइन अपडेशन मुफ्त रहेगा

Lucknow: आधार कार्ड के ऑनलाइन अपडेट को लेकर बड़ी खबर है. दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जहां जरूरी हो गया है, वहीं अगर आपको आधार कार्ड में कोई संशोधन कराना है, तो इसके लिए यह बेहद अच्छा मौका है, क्योंकि दस्तावेज अपडेट करने के लिए 15 मार्च से 15 जून तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

सिर्फ बायोमेट्रिक अपडेशन और ऑफलाइन संशोधन पर देनी होगी फीस

किसी भी व्यक्ति को आधार में ऑनलाइन अपडेट करते समय किसी प्रकार का डेमोग्राफिक परिवर्तन कराने पर ही 50 रुपये का शुल्क देना होगा. इस काम के लिए आधार केंद्र पर सेवा के लिए ये शुल्क निर्धारित किया गया है, वहीं बुधवार से 15 जून तक आधार में ऑनलाइन अपडेशन मुफ्त रहेगा, जबकि अभी तक इसके लिए भी 50 रुपये देने होते थे. अब सिर्फ बायोमेट्रिक अपडेशन और ऑफलाइन संशोधन करने पर ही फीस देनी होगी. आधार में दस्तावेज अपडेट कराने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in या https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html पर जाकर लॉगइन किया जा सकता है.

इन्हें लेकर अपडेट करें आधार डिटेल

यूआईडीएआई (एसएसयूपी) के मुताबिक आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल में अपना अड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. आधार में डेमोग्राफिक डिटेल (नाम, पता, डीओबी, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) और बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ) जैसी अन्य जानकारी नजदीक के आधार नॉमिनेशन सेंटर से अपडेट किया जा सकता है.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: अशरफ की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई पर आज फैसला, बाल संरक्षण गृह का सच आएगा सामने…
नए आधार कार्ड बनाने के लिए अब होगी छानबीन

इसके साथ ही अगर आप 18 साल के हो गए हैं और अब तक आधार नहीं बनवाया है तो सत्यापन के लिए पासपोर्ट की तर्ज पर जांच-पड़ताल से गुजरना होगा. यूआईडीएआई ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार को पत्र लिखकर नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा है. यह अधिकारी ही नए आधार के लिए बालिगों के नाम-पते आदि की जांच करवाएंगे.

नोडल अधिकारी नियुक्त करने के बाद दोबारा शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

वर्तमान में यूआईडीएआई की साइट पर 18 साल पूरा करने वालों के लिए आधार बनवाने का टाइम स्लॉट नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी. प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के 16 करोड़ से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं. अब बचे हुए युवाओं के लिए सत्यापन की प्रक्रिया को नए नियमों के मुताबिक पूरा करना होगा. कहा जा रहा है कि अब चुनिंदा स्थानों पर ही आधार बनाने का काम किया जाएगा. इसके लिए स्टेट लेवल का पोर्टल भी बनाने का काम किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें