24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव पांचवां चरण : 11 जिलों के मतदाता कल डालेंगे वोट

लखनऊ : नेपाल से लगे तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 51 विधानसभा क्षेत्र कल पांचवें चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गयी. इस चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं. मतदान कल सुबह सात बजे […]

लखनऊ : नेपाल से लगे तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 51 विधानसभा क्षेत्र कल पांचवें चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गयी. इस चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं. मतदान कल सुबह सात बजे शुरु होकर शाम पांच बजे तक चलेगा.पांचवें चरण में करीब 83 लाख 80 हजार महिलाओं समेत कुल एक करोड 81 लाख 71 हजार 826 मतदाता 12 हजार 555 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

पांचवे चरण में 40 महिलाओं समेत कुल 607 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अमेठी में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे कम छह उम्मीदवार सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु और इटवा सीट पर हैं.इस चरण में 2351 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिये पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बल तथा पुलिस बल तैनात किया गया है. मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 52 सामान्य पर्यवेक्षक, 13 व्यय पर्यवेक्षक तथा छह पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं. अंबेडकरनगर के आलापुर में सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के कारण चुनाव आयोग ने यहां मतदान की तारीख नौ मार्च निर्धारित की है. वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा ने आलापुर जोडकर कुल 52 सीटों में से 37 सीटें जीती थीं. भाजपा और कांग्रेस को पांच पांच सीटें मिली थीं जबकि बसपा को तीन और पीस पार्टी को दो सीटें हासिल हुई थीं. श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में सपा प्रत्याशियों ने हर सीट पर जीत दर्ज की थी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 51 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कल शाम खत्म हो गया था. इस चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों की ओर से ‘गधा, कसाब और कबूतर’ जैसे शब्द भाषणों में इस्तेमाल किये गये.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहराइच रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर ‘गधे’ वाली टिप्पणी के लिए हमला बोलते हुए कहा कि क्या वह गुजरात के चौपायों से डरते हैं. ‘‘मैं गधे से प्रेरणा लेता हूं क्योंकि मैं जनता के लिए दिन रात कार्य करता हूं…गधे अपने मालिक के वफादार होते हैं.’
मोदी ने कहा कि बीमार, भूखा प्यासा होने पर भी गधा काम करता है और ‘‘अखिलेश जी देश की 125 करोड जनता मेरी मालिक है और वो जो मुझसे कहती है, मैं वो सब कार्य करता हूं क्योंकि मैं गधों से प्रेरणा लेता हूं और मुझे इस पर गर्व है.’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ‘कसाब’ के जरिए ‘क’ से कांग्रेस, ‘स’ से सपा और ‘ब’ से बसपा समझाने पर पलटवार करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि शाह से बडा कसाब यानी आतंकी नहीं हो सकता.
मायावती ने कहा, ‘‘आज अपने ही देश में अमित शाह से बडा यहां कोई और भी कसाब नहीं हो सकता है अर्थात आतंकी नहीं हो सकता।’ पांचवे चरण में विवादास्पद मंत्री बलात्कार के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति (सपा), अमिता सिंह (कांग्रेस), गरिमा सिंह (भाजपा) चुनाव मैदान में हैं. अमिता कांग्रेस नेता संजय सिंह की दूसरी पत्नी हैं जबकि गरिमा उनकी पहली पत्नी हैं. यहां ‘रानी बनाम रानी’ मुकाबला हो गया है. इसी चरण में गोण्डा के तरबगंज से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, अयोध्या से तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय तथा अकबरपुर से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें