मुजफ्फरनगर : जिले के खतौली में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के मैदान में भाजपा कहीं नहीं टिक रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा तो लड़ाई से बाहर है. उन्होंने सपा की जीत का दावा किया और कहा कि कांग्रेस के साथ आने से हम 300 के आंकड़े को पार कर जायेंगे.
मोदी सरकार से आम लोग नाराज और दुखी हैं. उन्होंने भाजपाइयों पर आरोप लगाया कि वे सबसे ज्यादा चालू हैं. अखिलेश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का काम हमने किया. हमने गरीबों और किसानों की मदद की और उनके लिए योजानाएं बनायी.

