लखनऊ : भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाये जाने के फैसले का स्वागत किया है. योगी ने कहा, ट्रंप का यह फैसला स्वागत योग्य है. ऐसी रोक भारत में लगनी चाहिए.
बुलंदशहर में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, आतंकवाद को रोकने के लिए भारत में भी इसी तरह की कार्रवाई की जानी चाहिए. योगी ने पश्चिम यूपी के कुछ हिस्सों से हिंदुओं के पलायन की खबरों को सही बताया और कहा कि जल्द ही यह क्षेत्र भी एक और कश्मीर बन जाएगा.
योगी ने कहा, भाजपा ऐसा कभी नहीं होने देगा, हम कश्मीर घाटी खो चूके हैं, लेकिन पश्चिम उत्तर प्रदेश को एक और कश्मीर नहीं बनने देंगे. गौरतलब हो कि अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अमेरिका आने पर रोक लगा दिया है. अब इस सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किये जाने की बात हो रही है. हालांकि ट्रंप के इस फैसले का पूरी दुनिया भर में निंदा हो रही है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी ट्रंप के इस फैसले की आलोचना ही और इसे गलत करार दिया.
गौरतलब हो कि ट्रंप के आव्रजन नीति के बारे में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ रींस प्रीबस ने पिछले दिनों बताया, ‘‘हमने इन सात देशों को चुना तो इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और ओबामा प्रशासन दोनों ने इनकी ऐसे देशों के तौर पर शिनाख्त कर रखी थी कि इनके यहां खतरनाक आतंकवाद को अंजाम दिया जा रहा है.’ ट्रंप ने ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया के प्रवासियों के अमेरिका आने पर रोक लगाने संबंधी विवादित शासकीय आदेश जारी किया है.