10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल-संगठन पर कब्जे के बाद अखिलेश ने मुलायम से लिया आशीर्वाद, ट्विट कर साझा की तसवीरें

लखनऊ/नयीदिल्ली : समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई में भले ही चुनाव आयोग का फैसला अखिलेश यादव के पक्ष में आया हो, लेकिन इस संबंध में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. चुनाव आयोगको मुलायम सिंह यादव की ओर से पार्टी पर अपने अधिकार जताने के संबंध में उसे कोई हलफनामा मिला ही नहीं. न […]

लखनऊ/नयीदिल्ली : समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई में भले ही चुनाव आयोग का फैसला अखिलेश यादव के पक्ष में आया हो, लेकिन इस संबंध में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. चुनाव आयोगको मुलायम सिंह यादव की ओर से पार्टी पर अपने अधिकार जताने के संबंध में उसे कोई हलफनामा मिला ही नहीं. न तो मुलायम, न शिवपाल और न ही अमर सिंह ने इस संबंध में कोई हलफनामा दायर किया है. साइकिल चुनाव चिह्न पर अपना हक जताने के लिए अखिलेश खेमे ने चार हजार 716 हलफनामा दायर किया. अखिलेश के समर्थन में 228 में 205 विधायकों, 68 में से 56 विधान परिषद सदस्यों, दोनों सदन के 24 में 15 सांसदों, 46 में 28 कार्यकारिणी सदस्यों, 5731 में 4400 प्र्रतिनिधियों ने अखिलेश के समर्थन में हलफनामा दिया. इससे अखिलेश के पार्टी पर दबदबे का अंदाज लगता है. उधर, अखिलेश के रणनीतिकार रामगोपाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अब राज्य में महागंठबंधन होगा, लेकिन अंतिम निर्णय अखिलेश यादव लेंगे. वहीं, साइकिल चुनाव चिह्न मिलने के बाद अखिलेश ने मुलायम के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया. दोनों के बीच राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. वहीं, राज्य में अखिलेश समर्थक जगह-जगह जश्न मनाते दिख रहे हैं. उधर, पिता से मुलाकात के बाद अखिलेश ने एक ट्विट किया है, जिसमें लिखा है साइकिल चलती जायेगी,आगे बढ़ती जायेगी.

7.17 PM :अखिलेश व मुलायम सिंह यादव की बैठक जारी.

7.15 PM : शिवपाल मुलायम से मिल कर निकले.

7.05 PM : मुलायम से मिलने शिवपाल पहुंचे. अखिलेश भी उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे. मुलायम के आवास नेताओं की आवाजाही जारी.

7.00 PM : अखिलेश को चुनाव चिह्न मिलने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह. समर्थन में नारेबाजी की.

नयी दिल्ली/लखनऊ : चुनाव आयोग नेसमाजवादीपार्टी में जारी गतिरोध के बीच बड़ा फैसला सुनाया है.चुनाव आयोग ने साइकिल चुनावचिह्न अखिलेश यादव को दे दिया है. साथ ही पार्टी का नाम भी अखिलेश यादव के खाते में गया है. चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अखिलेश यादव को मान लिया है. मालूम हो एक जनवरी को आनन-फानन में रामगोपाल यादव द्वारा बुलाये गये सपा के अधिवेशन में अखिलेश यादव को मुलायम की जगह अध्यक्ष बुनाया गया था.

चुनाव आयोग के फैसले के बाद अखिलेश यादव के खास रणनीतिकार रामगोपाल यादव ने खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि नियमत: व प्रथम दृष्टया जिनके पास अधिक समर्थन होता पार्टी उन्हीं की होती है, हमारे पास समर्थन था. उन्होंने कांग्रेस से गठजोड़ के सवाल पर कहा कि उम्मीद है.

इसेसमाजवादीपार्टी के संस्थापक और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के लिए बड़ा झटका के रूप में देखा जा रहा है. चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम ‘समाजवादी पार्टी’ भी अखिलेश गुट को दिये जाने का फैसला लिया है.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में जारी अंतर्कलह को लेकर मुलायम व अखिलेश गुट ने चुनाव आयोग कारुख किया था. चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को अपना पक्ष रखने के लिएतीन जनवरी तक का समय दिया था. अखिलेश के पक्ष में समाजवादी पार्टी के ज्यादातर विधायक, विधान परिषद सदस्य व सांसद थे और उन्होंने चुनाव आयोग में इस आशय का हलफनामा भी जमा किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel