लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं. जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार आईजी कार्मिक बनाये गये है. वहीं संजय कक्कड़ डीआईजी भर्ती बोर्ड बने हैं जबकि अजय कुमार सिंह सेनानायक 20वीं वाहिनी आजमगढ़ बनाये गये हैं. विजय प्रकाश आईजी लोक शिकायत बने,रमित शर्मा आईजी टेक्नीकल सर्विस बने हैं वहीं पीके मिश्रा आईजी PHQ इलाहाबाद बनाये गये हैं. संजीव गुप्ता आईजी हाउसिंग बोर्ड बने हैं. राजेश मोदक डीआईजी पीएसी,विजय प्रकाश IG रूल्स एवं मैनुअलस बनाये गये हैं.
गौरतलब हो कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले जारी हैं. हाल में अभी आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. एक बार फिर सरकार ने आइपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं.