17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपाल के न्यौते के बावजूद जिलाध्यक्षों की बैठक में नहीं पहुंचे अखिलेश

लखनऊ : मुलायम परिवार में जारी घमासान के बीच आज लखनऊ में जिलाध्यक्षों और जेनरल सेक्रेटरी की मीटिंग आयोजित की गयी. लेकिन इस मीटिंग में शिवपाल के न्यौते के बावजूद अखिलेश यादव नहीं पहुंचे. अखिलेश के ना आने को लोग दोनों के संबंधों में आयी खटास को कारण मान रहे हैं. कल पार्टी के प्रदेश […]

लखनऊ : मुलायम परिवार में जारी घमासान के बीच आज लखनऊ में जिलाध्यक्षों और जेनरल सेक्रेटरी की मीटिंग आयोजित की गयी. लेकिन इस मीटिंग में शिवपाल के न्यौते के बावजूद अखिलेश यादव नहीं पहुंचे. अखिलेश के ना आने को लोग दोनों के संबंधों में आयी खटास को कारण मान रहे हैं.

कल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की थी और उन्हें इस मीटिंग में आमंत्रित किया था. लेकिन इस बात की संभावना बहुत कम ही थी कि वे इस मीटिंग के लिए आयेंगे.

पांच नवंबर को पार्टी अपना रजत जयंती वर्ष मना रही है. इसकी तैयारियों के लिए यह बैठक बुलायी गयी है. बैठक में रैली की तैयारियों पर भी चर्चा संभव है. लेकिन पार्टी में जिस तरह का घमानसा जारी है, ऐसे में यह मीटिंग कितनी कारगर होगी बताना मुश्किल है. सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि शिवपाल यादव कल मुलायम के निर्देश के बाद कल अखिलेश से मिलने गये थे.

जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की भी बैठक बुलायी गयी है, जिसमें रजत जयंती समारोह को लेकर उसकी तैयारियों पर बात की जायेगी. 24 अक्तूबर को पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पार्टी के लोगों और सरकार में शामिल मंत्रियों को संबोधित करेंगे. उनके इस संबोधन पर लोगों की नजर है, क्योंकि ऐसी परिस्थिति में जब पार्टी में घमासान जारी है उनके उम्मीद है कि वे ऐसा कुछ कहेंगे कि पार्टी और परिवार में सबकुछ ठीक हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें