14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के दशहरा कार्यक्रम में लखनऊ पहुंचने को लेकर राजनीति गरमायी

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले हफ्ते दशहरा के मौके पर ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला में शिरकत के कार्यक्रम को विपक्षी दलों ने राजनीतिक हथकण्डा बताते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख मोदी एक धार्मिक समारोह को अपने सियासी मकसद के लिये इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा […]

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले हफ्ते दशहरा के मौके पर ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला में शिरकत के कार्यक्रम को विपक्षी दलों ने राजनीतिक हथकण्डा बताते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख मोदी एक धार्मिक समारोह को अपने सियासी मकसद के लिये इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा ने आज को बताया कि प्रधानमंत्री दिल्ली में दशहरा मनाने के बजाय इस बार लखनउ स्थित ऐशबाग रामलीला में शिरकत करेंगे. इस बार रामलीला की थीम आतंकवाद है.

मेले में शामिल होंगे पीएम

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रामलीला कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ-साथ मेला प्रांगण में मौजूद लोगों को सम्बोधित भी करेंगे. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय सांसद गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. भाजपा की गुजरात इकाई के प्रभारी शर्मा ने इस कार्यक्रम को गैर-राजनीतिक बताने के लिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी न्यौता भेजा है, लेकिन विपक्षी दल इसे लेकर भाजपा पर हमलावर हो गये हैं. उनका कहना है कि यह पार्टी अपने राजनीतिक फायदे के लिये दशहरा जैसे धार्मिक मंच का इस्तेमाल कर रही है.

राजनीतिक हित के लिये मंच इस्तेमाल का आरोप

सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता अशोक बाजपेयी ने कहा कि भाजपा को अपने राजनीतिक हितों के लिये धार्मिक मंच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दशहरा के मौके पर मोदी का लखनऊ आना समझ में ना आने वाली बात है. उन्होंने कहा कि मोदी अगर दशहरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाते तो इसका औचित्य समझा जा सकता था लेकिन उनका लखनऊ आना इस बात का साफ सबूत है कि यह सब राजनीतिक फायदे के लिये किया जा रहा है. मोदी के दशहरा के मौके पर लोगों को सम्बोधित करना भी अटपटा सा है.

कांग्रेस का भाजपा पर आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता मारुफ खान ने भी मोदी के लखनऊ दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा एक धार्मिक मंच का राजनीतिक इस्तेमाल करने जा रही है. खान ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सफल सर्जिकल स्ट्राइक करके सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है लेकिन भाजपा इसका पूरा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भजपा हमेशा से धार्मिक आयोजनों का पूरा सियासी फायदा उठाने की कोशिश करती रही है. प्रदेश में चुनाव के माहौल के बीच मोदी का लखनउ आना इसी बात की तरफ साफ इशारा है. प्रधानमंत्री दशहरे पर आरती करने के बाद रावण का दहन भी करेंगे. भाजपा ने सेना के लक्षित हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के लिये एक अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया है.

भाजपा में उत्साह की लहर

भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना की कामयाबी से पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. ऐसे में स्वाभाविक है कि वह रक्षा मंत्री समेत हर उस व्यक्ति का गर्मजोशी से स्वागत करना चाहते हैं, जो इस अभियान में शामिल था. बसपा मुखिया मायावती प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुकी हैं कि मोदी सरकार को लक्षित हमले की कामयाबी पर इतराना नहीं चाहिये. दशहरे के मौके पर मोदी की लखनऊ यात्रा को प्रदेश की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की भाजपा की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. यह पार्टी प्रदेश की सत्ता से 15 साल से दूर है और उसे सपा तथा बसपा से कडी टक्कर मिली है. ऐलान के बावजूद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कोई चेहरा तय नहीं होने की वजह से भाजपा फिलहाल एक बार फिर मोदी की उस अपील पर निर्भर कर रही है, जिसने उसे गत लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 में से 71 सीटों पर कामयाबी दिलायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें