21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP : अपनी सगी बेटी से करता रहा दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करवाया गिरफ्तार

जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन में एक व्यक्ति को अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय एक लडकी ने अपने पिता महेन्द्र सिंह पर पिछले चार साल से उससे बलात्कार और यौन उत्पीड़न […]

जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन में एक व्यक्ति को अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय एक लडकी ने अपने पिता महेन्द्र सिंह पर पिछले चार साल से उससे बलात्कार और यौन उत्पीड़न करने का मुकदमा गत शुक्रवार को दर्ज कराया. उसकी तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लड़की का आरोप है कि उसका पिता पिछले करीब चार साल से उसका यौन शोषण कर रहा था. इस बारे में उसने अपनी मां को बताया लेकिन उन्होंने विश्वास नहीं किया. इस पर लड़की ने अपने मित्र की मदद से अपने पिता की उसके साथ की जा रही हरकत का वीडियो बना लिया.

लड़की का कहना है कि वह अपनी बहन और पिता के साथ किराये के मकान में रहती है और सिंह उसकी बहन की गैर-मौजूदगी में उससे बलात्कार करता था. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें