22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार ने रोहित वेमुला को आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर किया : राहुल गांधी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर नजर रखते हुए दलितों को लुभाने की कवायद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. कांग्रेस द्वारा ओय‍ोजित एक कार्यक्रम में राहुल ने केंद्र सरकार और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला. उन्‍होंने कहा, केंद्र सरकार ने दलित छात्र रोहित […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर नजर रखते हुए दलितों को लुभाने की कवायद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. कांग्रेस द्वारा ओय‍ोजित एक कार्यक्रम में राहुल ने केंद्र सरकार और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला. उन्‍होंने कहा, केंद्र सरकार ने दलित छात्र रोहित वेमुल को आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर किया. राहुल ने कहा, हिंदुस्‍तान की सरकार ने रोहित बेमुला को इतना कुचला की उसे आत्‍महत्‍या करने के लिए मजबूर होना पडा़.

लखनऊ में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित दलित सम्‍मेलन के आखिरी दिन शामिल हुए राहुल गांधी ने कार्यक्रम में कहा, जो सच्‍चा कांग्रेसी होता है उसके दिल में गरीबों का दुख होता है. मैं गरीबों के घर जाता हूं जो आरएसएस वाले सवाल पूछते हैं, कहते हैं ढोंग है. राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती पर हमला बोलते हुए कहा, मायावती जी ने दलितों को आगे नहीं बढ़ाया. हम दलित युवाओं को शक्ति देना चाहते हैं.

* मायावती ने किसी अन्य दलित नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया

कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसी अन्य दलित नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया जबकि कांग्रेस हर प्रदेश में युवा दलित नेतृत्व खड़ा करना चाहती है. राहुल गांधी ने यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित ‘दलित नेतृत्व विकास सम्मेलन’ में कहा, ‘‘बसपा ने सही काम नहीं किया. बसपा ने दलितों के हित में मायावती के नेतृत्व में ठीक काम नहीं किया. मैं कांशीराम और मायावती को अंतर करके देखता हूं.

कांशीराम ने दलितों के लिए अच्छा काम किया मगर उन्होंने जो मंच दिया, मायावती ने उसका सही उपयोग नहीं किया.’ राहुल ने कहा, ‘‘मायावती ने दलितों के नेतृत्व को दबावा. उन्होंने दलितों के नेतृत्व को कुचलने का काम किया. किसी दलित नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों को अपनी ओर बुलाना चाहती है. उन्हें मौका देना चाहती है. उत्तर प्रदेश में नहीं, हर प्रदेश में दलितों में युवा नेतृत्व खड़ा करना चाहती है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज आरोप लगाया कि संप्रग शासनकाल में गरीबों के लिए लागू तमाम योजनाओं को भाजपा समाप्त करने की कोशिश कर रही है.

*लखनऊ में राहुल गांधी को दिखाया गया काला झंडा

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को काले झंडे दिखाये और नारेबाजी की. राहुल यहां ‘दलित कनक्लेव’ में शामिल होने जा रहे थे. भाजयुमो के राज्य महासचिव अभिजात मिश्रा ने कहा, ‘‘भाजयुमो सदस्यों ने वीआईपी रोड पर आरटीओ कार्यालय के निकट राहुल को काले झंडे दिखाये और नारेबाजी की. राष्ट्रविरोधी तत्वों को समर्थन देने के लिए राहुल के खिलाफ हमने प्रदर्शन किया.’ भाजयुमो और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ा.

मिश्रा ने आरोप लगाया कि मोर्चा के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर कृष्णानगर थाने ले जाया गया. कितने लोग हिरासत में लिये गये, इस बारे में पता नहीं लग पाया है. भाजयुमो ने कहा था कि यदि राष्ट्रविरोधी तत्वों के समर्थन के लिए राहुल देश से माफी नहीं मांगते तो भाजयुमो उनका घेराव करेगी. भाजयुमो ने हजरतगंज थाने में राहुल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी है.

* लखनऊ में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इलाहाबाद के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अष्टम सुशील कुमार की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वकील सुशील कुमार मिश्र द्वारा आईपीसी की धारा 124, 124 ए और 500/511 के तहत परिवाद दाखिल किया गया था. मंगलवार को जब इस मामले में सुनवाई हुई तो इस मामले पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में अब कोर्ट में परिवादी और गवाहों के बयान होंगे.
* देश प्रेम में मेरे खून और दिल में है : राहुल गांधी
जेएनयू मामले में छात्रों के सर्पोट में उतरे राहुल गांधी पर भी कथित देशद्रोह का आरोप लगाया जा रहा है. भाजपा ने राहुल पर उनकी पार्टी पर इस मामले को लेकर लगातार हमला कर रही है. इधर राहुल गांधी ने अपने को डिफेंड करते हुए कहा,देश प्रेम में मेरे खून और दिल में है. राहुल ने कहा, कोई छात्र अगर देश के विरोध में बोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन किसी यूनिवर्सिटी को बदनाम न किया जाए.
राहलु गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा, हम आरएसएस की विचारधारा किसी पर थोपने नहीं देंगे, छात्रों को निशाना नहीं बनाने देंगे. यह देश छात्रों के कारण समृद्ध होगा, सिद्धांतों को दबाने से देश को लाभ नहीं होगा. उन्‍होंने कहा, पत्रकारों को सार्वजिनक रूप से पीटा गया, पुलिस देखती रही.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel