21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय और बछड़ों को हत्या के लिये ले जा रहे 8 हत्यारे गिरफ्तार

कानपुर : पुलिस ने सरसौल में कथित रूप से गोकशी के लिये कोलकाता ले जायी जा रही 20 गायों और 12 बछड़ों को कब्जे में लिया और इन्हें ले जा रहे आठ लोगो को गिरफ्तार किया. एस. पी. ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि आज तड़के ग्रामीण इलाके सरसौल में गश्त के दौरान पुलिस ने […]

कानपुर : पुलिस ने सरसौल में कथित रूप से गोकशी के लिये कोलकाता ले जायी जा रही 20 गायों और 12 बछड़ों को कब्जे में लिया और इन्हें ले जा रहे आठ लोगो को गिरफ्तार किया. एस. पी. ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि आज तड़के ग्रामीण इलाके सरसौल में गश्त के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों को रोका. ट्रकों में चार चार लोग सवार थे. जब पुलिस ने उनसे ट्रक की तलाशी के लिये कहा तो वे आनाकानी करने लगे. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रकों की तलाशी ली तो ट्रकों से 20 गाय और 12 बछड़े बरामद हुये. पुलिस ने आठों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन लोगों ने कबूल किया कि वे इन्हें गोकशी के लिये कोलकाता ले जा रहे थे.

पुलिस ने आठों लोगों को गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया तथा ट्रक जब्त कर लिए गाय और बछडे पशुपालन विभाग के संरक्षण में दे दिए. एसपी तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गये लोगों में अजीतमल के. चंद्रशेखर, राम आसरे, राम शंकर, गंभीर तथा राजस्थान के उस्मान, मथुरा के शेषकुमार, सत्यवीर और राजू शामिल हैं. पुलिस इन लोगो से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें