लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल सीमा से सटे खैरीगढ गांव में तीन लडकियों को बंदूक से आतंकित करके उनके घर से अगवा कर लिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिंगाही थाना क्षेत्र के खैरीगढ गांव में कल रात हथियारों से लैस करीब 12 बदमाश एक घर में घुस गये और बंदूक से आतंकित करके उपमा 22 वर्ष, रोहिणी 19वर्ष, और संतोषी 17वर्ष नामक लडकियों को अगवा कर ले गये.
लडकियों की मां मुन्नी देवी का आरोप है कि बदमाशों ने उनकी बेटियों को रिहा करने के लिये 50 लाख रुपये मांगे हैं. पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि खैरीगढ और उसके आसपास के पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है और लडकियों का पता लगाने की भरसक कोशिश की जा रही है. इस बीच, पुलिस उपमहानिरीक्षक डी. के. चौधरी ने रात में ही मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. वह घटनाक्रम पर लगातार नजर रख रहे हैं. भाजपा की जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमण्डल ने गांव का दौरा किया.