कानपुर : समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता को कुछ लोगों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि 40 वर्षीय फैसल जावेद को संपत्ति विवाद के चलते गोली मारी गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रेल बाजार में रहने वाले स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता फैसल ने इलाके में एक विवादित भूखंड खरीदा था जिस पर काफी समय से कल्लू घोसी नाम के व्यक्ति का कब्जा है. इस भूखंड को फैसल खाली कराना चाहते थे जिसे लेकर दोनो पक्षों में विवाद चल रहा था. कल देर रात फैसल अपने कुछ साथियों के साथ भूखंड खाली कराने की बात करने के लिये कल्लू के पास गये थे.
बताया जाता है कि दोनो में झगड़ा हो गया और कल्लू के लड़के ने फैसल पर गोली चला दी. गोली लगने से फैसल गंभीर रुप से घायल हो गये. फैसल के साथियों ने पुलिस को सूचित किया और उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. कैंट इलाके के सर्किल ऑफिसर सुशील धुले ने बताया कि प्रापर्टी विवाद के चलते सपा के स्थानीय नेता को गोली मारी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.