19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. यहां पत्रकार वार्ता में अखिलेश से सवाल किया गया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किस दल के साथ सहयोग कर सरकार बनायेगी, इस पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी […]

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. यहां पत्रकार वार्ता में अखिलेश से सवाल किया गया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किस दल के साथ सहयोग कर सरकार बनायेगी, इस पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में अगला चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता है, वह तरक्की करने के लिये समझौता करता है तथा आगे बढ़ने के लिये बलिदान करता है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि जो लोग इस तरह के पदों पर बैठे है उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिये.

हम प्रदेश में विकास, बेरोजगारी और तरक्की पर काम कर रहे है. भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा राम मंदिर बनाये जाने के सवाल के पर अखिलेश ने बिना भाजपा का नाम लिये कहा कि जो लोग माहौल बिगाडने का काम कर रहे है और माहौल खराब कर रहे है, उन्हें पकडो और उनसे सवाल पूछो. उन्होंने कहा कि आप जिस दल का नाम ले रहे हो वह भी तो प्रदूषण ही फैला रहा है. अखिलेश ने कहा कि कोई भी चीज अगर सीमा के बाहर है तो उसे प्रदूषण माना जायेगा. हर चीज सीमा के अंदर ही हो तो अच्छी लगती है, अगर सीमा के बाहर चली गयी तो फिर वह गलत है. अब कौन सा दल प्रदेश या देश में प्रदूषण फैला रहा है यह बात आप हमसे बेहतर जानते है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एंबुलेस सेवा या मेट्रो चलवा रही है या सडकें बनवा रही है वह केवल समाजवादी पार्टी के नेताओं के लिये तो थोडे ही है उसका फायदा तो समाज के सभी लोगों को होगा, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो.
सपा सरकार केवल विकास का काम कर रही है और आज प्रदेश के हर कोने में विकास योजनायें बहुत तेजी से चल रही है.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज ग्रीन पार्क में आध्यात्मिक गुरु श्री एम की कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाने वाली आशा यात्रा के स्वागत समारोह में शामिल होने कानपुर के ग्रीन पार्क आये थे. इससे पहले उन्होंने ‘आशा यात्रा’ के स्वागत भाषण में कहा कि आज से काफी साल पहले गंगा की सफाई की जरुरत नहीं थी और उसका पानी इतना साफ था कि लोग उसे पीने के इस्तेमाल करते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में ही देखिये इतना प्रदूषण बढ़ गया है कि वहां सम और विषम नंबर की गाड़ियां चलानी पड़ रही है. उच्चतम न्यायालय यह निर्धारित कर रहा कि कितनी तेज आवाज हो. यह सब हमारी आपकी वजह से हो रहा है, इसलिये इसकी चिंता की जरूरत है और इस दिशा में काम करने की जरूरत है. उन्होंने आशा यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश को श्री एम जैसे लोगों की जरूरत है ताकि देश में आपसी भाईचारे और शांति का माहौल बने, देश को इसकी बहुत जरूरत है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसी गंगा जमुनी तहजीब है कि हम अपने यहां आने वाले हर अतिथि का स्वागत करते है और फिर श्री एम तो पूरे देश में शांति और भाईचारे का संदेश लेकर निकले है, प्रदेश के मुखिया होने के नाते हम उनका स्वागत कर रहे हैं और उन्हें और उनकी टीम को देश को शांति का संदेश देने के लिये बधाई दे रहे हैं. श्री एम ने भी मुख्यमंत्री अखिलेश को उनकी यात्रा में शामिल होने के लिये धन्यवाद दिया. इससे पहले ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अंदर घुसने के प्रयासों पर पुलिस ने लाठियां भांजी जिसमें कुछ पत्रकारों को भी लाठियां खानी पड़ी जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel