14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षी महाराज के बेतुके बोल, कहा- पगला गए हैं राहुल गांधी

कन्नौज : भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से विवादित बयान देकर सुर्खियों में छा गए हैं. साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पागल तक करार दे दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत राम मंदिर को बनने से नहीं रोक सकती है. मालूम […]

कन्नौज : भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से विवादित बयान देकर सुर्खियों में छा गए हैं. साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पागल तक करार दे दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत राम मंदिर को बनने से नहीं रोक सकती है. मालूम हो कि इसके पहले भी साक्षी महाराज कई बार विवादित बयान देकर चर्चा में रह चुकेहैं.

राहुल गांधी द्वारा मोदी के विदेश दौरे पर दिए बयान पर साक्षी महाराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी पगला गए हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस के साथ ही सपा व पूरा विपक्ष भी पागल हो गया है. वहीं, राम मंदिर के मुद्दे पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर को बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है. इतना ही नहीं साक्षी महाराज ने यहां तक कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और इसे भव्य रूप देने का काम लोकसभा चुनाव से पहले 2019 तक कर लिया जाएगा. महाराज ने पत्रकारों से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर था और भव्य रूप में भविष्य में भी इसका वहां अस्तित्व में रहेगा.

इससे पहले भाजपा सांसद विनय कटियार ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार को राममंदिर निर्माण का कानून बनाने के लिए लोकसभा में विधेयक लाना चाहिए. राज्यसभा में बाद में देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के मुस्लिम संगठनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा बढ़ा है और इसका लाभ लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ज्वलंत समस्या है और कोई भी सरकार इसे दरिकनार नहीं कर सकती, चाहे वह बहुमत में रहे या न रहे. पत्रकारों से बात करते हुए राम मंदिर मुद्दे पर विनय कटियार के बयान को लेकर साक्षी ने कहा कि विनय हमारे बजरंगी हैं. राम मंदिर बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है.

साक्षी महाराज का विवादों से है पुराना नाता

भाजपा सांसद साक्षी महाराज अपने विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहेहैं. परिवार नियोजन में किसी भी समुदाय के प्रति तुष्टीकरण की नीति नहीं अपनायी जाने की वकालत कर महाराज पहले भी चर्चा में रह चुके है. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि जब हिंदू लोग नसबंदी कराते हैं तो मुसलमानों को भी करवानी चाहिये. देश में सबके लिये एक ही नियम होना चाहिये. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया हम नहीं चाहते कि देश के मुसलमानों और ईसाइयों की नसबंदी करा दी जाए लेकिन परिवार नियोजन तो सभी को अपनाना चाहिये.

भाजपा के अन्य नेताओं के विवादित बयान:

भाजपा में विवादित बयान देने वालों की कोई कमी नहीं है. भाजपा के कुछ मंत्री व नेताओं ने विवादास्पद बयान देकर पहले भी सुर्खियों बटोरी है. जिनके बयानों को विपक्ष ने भी बड़ा मुद्दा बनाने के साथ जोरदार हंगामा किया. हालांकि नेताओं के बेतुके बोल अब भी सुनाई देते रहेहैं.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा सांसद

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विषय में नस्लीय टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि यदि सोनिया गांधी गोरी चमड़ी वाली नहीं होतीं तो क्या कांग्रेस उनके नेतृत्व को स्वीकार करती. हालांकि बाद में हंगामे के बीच उन्होंने अपने इस बयान के लिए संसद में माफी भी मांगी. इससे पहले गिरिराज सिंह ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को मायावी राक्षस कहा था. अरविंद केजरीवाल को उन्होंने एक ऐसा बहुरूपिया कहा था जिसने अन्ना हजारे जैसे संत को धोखा दिया. लोकसभा चुनाव के दौरान भी गिरिराज ने विवादित बयान दिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि कुछ लोग जिनका मक्का-मदीना पाकिस्तान है, वे नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा सभी मोदी विरोधियों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

साध्वी निरंजना ज्योति, केंद्रीय राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से भाजपा सांसद साध्वी निरंजना ज्योति ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि आपको तय करना है कि दिल्ली में सरकार रामजादों की बनेगी या ….. की. यह आपका फैसला है.

नितिन गडकरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष

किसानों के मौत के सवाल पर गडकरी ने कहा था कि किसान भगवान या सरकार पर भरोसा न करें. वह अपना भाग्यविधाता खुद बने और नयी तकनीक अपनाकर किसान अपना जीवन खुद बदल सकता है.

मुरली मनोहर जोशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता

मुरली मनोहर जोशी ने दुष्कर्म जैसी घटनाओं के लिए पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव और विदेशी सोच को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि रेप इंडिया में होते हैं भारत में नहीं.

कैलाश विजयवर्गीज, मप्र में भाजपा के मंत्री

दुष्कर्म की बढ़ती वारदातों पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि एक ही शब्द है- मर्यादा. मर्यादा का उल्लंघन होता है, तो सीता-हरण हो जाता है. लक्ष्मण रेखा हर व्यक्ति की खींची गई है और उस लक्ष्मण रेखा को कोई भी पार करेगा, तो रावण सामने बैठा है, वह सीता हरण करके ले जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें