13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: राजधानी में 41 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन, अब सेकंड डोज पर फोकस

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ में पात्रता सूचि के अनुसार 41% से अधिक निवासियों का अब पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है. इन सभी लोगों ने कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हैं.

Lucknow News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि ‘लखनऊ में कुल 14,77,000 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है, जबकि 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होने के बाद से 30,94,743 लोगों ने अपनी पहली खुराक ली है. नंवबर महीने में वैक्सीन की सेकंड डोज लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

आंकड़ों के अनुसार, 18 से 45 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को 28.91 लाख और 45 से 60 वर्ष के बीच के लोगों को 10.85 लाख खुराक दी जा चुकी है, जबकि 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 5.96 लाख खुराक दी गई. इन लाभार्थियों में 25.02 लाख से अधिक पुरुष और 20.68 लाख से अधिक महिलाएं हैं.

एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ. अभिषेक शुक्ला ने बताया कि, लखनऊ टीकाकरण की संख्या के मामले में राज्य के सभी जिलों में अग्रणी पायदान पर है, लेकिन राज्य की राजधानी होने और अन्य जिलों से बड़ी संख्या में होने के कारण, जल्द से जल्द पूर्ण टीकाकरण के साथ सभी को कवर करना महत्वपूर्ण है.

Also Read: Coronavirus Vaccine: वैक्सीन नहीं लगवाने वाले दोस्‍तों से हो जाएं सावधान! जान लें यह खास बात

विभागीय सूत्रों के अनुसार, लखनऊ में बुजुर्गों का टीकाकरण अन्य आयु समूहों से पीछे है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या काफी कम है. अधिकारियों के अनुसार, कोविड -19 टीकाकरण के लिये एक विशेष अभियान 1 नवंबर से शुरू होगा और मुख्य रूप से इस अभियान को बचे हुए लोगों को दूसरी खुराक देने के उद्देश्य से चलाया जायेगा.

(रिपोर्ट: उत्पल पाठक, लखनऊ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें