12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश सरकार ट्रेवल मार्ट के जरिए यूपी को दिलाएगी अन्तराष्ट्रीय पहचान

।। लखनऊ से राजेन्द्र कुमार ।। अखिलेश सरकार उत्तर प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए ट्रेवल मार्ट का सहारा लेगी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मानना यूपी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी ट्रेवल मार्ट का आयोजन करके प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाना आसान होगा. इसी सोच के तहत मुख्यमंत्री 22 फरवरी […]

।। लखनऊ से राजेन्द्र कुमार ।।

अखिलेश सरकार उत्तर प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए ट्रेवल मार्ट का सहारा लेगी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मानना यूपी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी ट्रेवल मार्ट का आयोजन करके प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाना आसान होगा. इसी सोच के तहत मुख्यमंत्री 22 फरवरी को यूपी के पहले ट्रेवल मार्ट का शुभारंभ करेंगे. लखनऊ के लामार्ट स्कूल के परिसर में 22 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस ट्रेवल मार्ट में 27 देशों के 79 टूर ऑपरेटर्स सहित देश के 25 डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स भी शामिल होंगे.
यूपी ट्रेवल मार्ट के इस आयोजन को लेकर प्रदेश के टूरिज्म के डायरेक्टर जनरल अमृत अभिजात खासे उत्साहित हैं. उनके अनुसार इससे पहले अन्य राज्यों में इस तरह के आयोजन होते रहे हैं. जिनसे उन राज्यों के टूरिज्म इंडस्ट्री को फायदा हुआ है. उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर अब फिक्की ने यूपी टूरिज्म के साथ मिलकर प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के योजना तैयार की है. जिसे लेकर यूपी टूरिज्म और फिक्की के बीच समझौता हुआ है. अब यह दोनों संगठन मिलकर अगले पांच वर्षों तक यूपी में टूरिज्म को बढ़ावा देने वाली गतिविधियाँ करेंगी.
यूपी के पर्यटन स्थलों को ‍देश और विदेश में प्रचारित करने की योजना को लेकर यह तय हुआ है कि यूपी ट्रेवल मार्ट में भाग लेने वाले विदेशी टूर ऑपरेटर्स को यूपी के टूरिस्ट स्पॉट्स का दौरा करवाया जाएगा. इन लोगों को प्रदेश के बुद्ध सर्किट और बृज सर्किट का भ्रमण कराया जाएगा. इसके अलावा ट्रेवल मार्ट में भाग लेने आ रहे विदेशी टूर ऑपरेटर्स को 23 और 24 फरवरी को यूपी की विरासत से परिचित कराया जाएगा. इस दौरान रूमी फाउंडेशन की तरफ से वाजिद अली शाह के नाटक इंद्रसभा का मंचन किया जाएगा.
इसके अलावा हेरिटेज आर्क के प्रमुख डेस्टिनेशन लखनऊ के प्रमुख एतिहासिक स्मारकों का दो दिनों तक भ्रमण कराया जाएगा. यही नहीं विदेशी टूर आपरेटर्स को यूपी की विरासत से भी अवगत कराया जाएगा, ताकि वह विदेशों में यूपी के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार करते हुए विदेशी पर्यटकों को यूपी लाने संबंधी अपने टूर पैकेज तैयार कर सकें.
यूपी के पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी इस पहल पर फिक्की के निदेशक राहुल चक्रवर्ती कहते हैं कि यूपी ट्रैवल मार्ट के आयोजन से यूपी में पर्यटन व्यापार को लाभ होगा. लोगों को रोजगार के नए अवसर तो मिलेंगे ही यूपी में ताजमहल के अलावा बुंदेलखंड और अन्य क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों पर देशी और विदेशी पर्यटन पहुंचेंगे जहां अब तक वह लोगों नहीं जाते थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel