18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में डॉक्टर पर भड़के अखिलेश यादव, बोले – तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो, बाहर भाग जाओ यहां से

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वी़डियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक डॉक्टर को धमकाते और बदसलूकी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को एएनआई ने ट्वीट किया है. दरअसल, अखिलेश यादव मंगलवार को कन्नौज बस हादसे के पीड़ितों […]

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वी़डियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक डॉक्टर को धमकाते और बदसलूकी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को एएनआई ने ट्वीट किया है. दरअसल, अखिलेश यादव मंगलवार को कन्नौज बस हादसे के पीड़ितों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

इसी दौरान डॉक्टर ने कुछ बताने की कोशिश की तो अखिलेश ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, ‘तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो. हम जानते हैं सरकार क्या होती है. इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो. तुम्हें नहीं बोलना चाहिए. अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते. तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो.’ इसके बाद सपा मुखिया ने मौके पर खड़े डॉक्‍टर को बाहर भगाते हुए कहा कि एक दम दूर हो जाओ यहां से…बाहर भाग जाओ यहां से.’
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज जनपद में बस जलने और यात्रियों की मौत पर शोक जताते हुए कहा है कि इस घटना के लिए सरकार दोषी है. उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने मानक से अधिक लम्बी बस को परमिट कैसे दे दिया? इसके अलावा कन्नौज में बनने वाले फायर स्टेशन के काम को रोक दिया.
उन्होंने सरकार से मांग की कन्नौज की घटना में मृत व्यक्तियों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाए.अखिलेश यादव ने कन्नौज बस हादसे मामले में कहा कि हमने कई लोगों से पूछा कितने लोग थे बस के अंदर जो यात्री हैं वो बता रहे हैं 80 से ज्यादा लोग थे बस के अंदर. सरकार बस में सवार यात्रियों की संख्या छुपा रही है.
सरकार मोबाइल सिस्टम के जरिए जाने के बस के अंदर कितने लोग थे. क्योंकि हर व्यक्ति के पास मोबाइल तो होगा ही. गौरतलब है कि यूपी के कन्नौज जिले में शुक्रवार को बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद जयपुर जा रही स्लीपर बस में 20 लोग जिंदा जल गए थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel