22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच पहली बार अता की गयी जुमे की नमाज

अयोध्या : अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसले आने के बाद पहली बार कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या में मुस्लिमों ने जुमे की नमाज अता की. अयोध्या मामले में शीर्ष अदालत के फैसले से एक दिन पहले यानी आठ नवंबर की शाम से ही पवित्र शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है. अयोध्या के […]

अयोध्या : अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसले आने के बाद पहली बार कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या में मुस्लिमों ने जुमे की नमाज अता की. अयोध्या मामले में शीर्ष अदालत के फैसले से एक दिन पहले यानी आठ नवंबर की शाम से ही पवित्र शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है.

अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि शुक्रवार को शहर की विभिन्न मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की. शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ायी गयी थी और यह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी. सबकुछ शांतिपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि अयोध्या शहर या जिले में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अयोध्या-फैजाबाद शहर में छोटी-बड़ी 36 मस्जिदें हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद तैयारियों का जायजा लिया. लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अता की. करीब एक सदी पुराने विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने नौ नवंबर को फैसला सुनाते हुए अयोध्या के विवादित स्थान पर न्यास के जरिये राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करते हुए मस्जिद बनाने के लिए पवित्र शहर में ही पांच एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया.

अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार रात से ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों जैसे हनुमान गढ़ी, कनक भवन और राम की पैड़ी में निगरानी बढ़ा दी गयी और अन्य अहम स्थानों पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी. रामजन्म भूमि के आसपास अब भी हाई अलर्ट है. आठ नवंबर से पूरे शहर में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और जगह-जगह जांच चौकियां स्थापित की गयी हैं. रात में निगरानी बढ़ायी गयी है.

उन्होंने कहा कि फैजाबाद शहर की सीमा पर स्थित सांकेतिक अयोध्या द्वार से लेकर मुख्य अयोध्या शहर के चार किलोमीटर के दायरे में शुक्रवार को सुरक्षा बलों की कड़ी नजर रही. कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रही और केवल पैदल यात्रियों को ही पुलिसकर्मी जाने की अनुमति दे रहे थे.

शहर की मुख्य जामा मस्जिद में सुबह नमाज अदा करने आये फैजाबाद निवासी मंजर मेहदी ने कहा कि सबकुछ सामान्य महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. कई लोगों ने चौक मस्जिद और मरकज़ी जामा मस्जिद, इमामबाड़े और खुले मैदान में नमाज अदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें