बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कथित रूप से गरीबी से परेशान एक महिला ने अपनी दो बेटियों सहित खुद भी जहर खा लिया. महिला और उसकी एक बेटी की मौत हो गयी है.
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि बुधवार को नहटौर थाना क्षेत्र के बैरम नगर गांव में पेशे से मजदूर सुखवीर सैनी नामक व्यक्ति की पत्नी कुसुम (35) ने अपनी 10 साल की बेटी निशि और आठ वर्षीय बेटी खुशी को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया.
उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर इन तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां देर रात कुसुम और खुशी की मौत हो गयी जबकि निशि को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त सुखवीर मजदूरी करने गया था और उसका एक बेटा तथा एक बेटी स्कूल गए हुए थे. ग्रामीणों के अनुसार यह परिवार काफी गरीबी का सामना कर रहा था.
माना जा रहा है कि इसी वजह से महिला ने यह कदम उठाया.