उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कुछ लोग एक महिला का शोषण कर रहे थे, जब अन्य लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने आज बताया कि घटना कल शाम विलायत नगर में हुई थी.
उन्होंने बताया की शोषण का विरोध करने वाले छह लोग घायल हुए हैं, उनमें से दो महिलाएं भी हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भोपा थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है.