कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक बस की चपेट में आ जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह हादसा सुबह चार बजे तिर्वा थाना क्षेत्र में हुआ जब कुछ छात्र एक बस से दूसरी बस में डीजल भर रहे थे, तभी बगल से गुजरी एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद डाला.
सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में एक शिक्षक तथा सात छात्र हैं. उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. मरने वाले छात्र संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थे और वह हरिद्वार जा रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मारे गये छात्रों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि की घोषणा की है.