गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल काॅलेज में 63 बच्चों की मौत मामले में आरोपी डॉ कफील खान के भाई पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर गोलियां चलायी. पुलिस ने बताया कि घायल कशीफ जमील (34) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है.
कोतवाली थाने के निरीक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि रात में करीब 11 बजे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने जेपी अस्पताल के पास जमील पर गोलियां चलायी. उन्होंने बताया कि जमील के दाहिने हाथ, गर्दन और चेहरे पर चोटें आयी हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है.