19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: कुशीनगर में ट्रेन की चपेट में आयी स्कूल वैन, 13 बच्चों की मौत, बोले योगी- नजर आ रही है ड्राइवर की गलती

undefined गोरखपुर/लखनऊ/दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दुदुई रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार सुबह मानव रहित क्रासिंग पर स्कूली बच्चों से भरी वैन के पैसेंजर ट्रेन से टकरा जाने से 13 बच्चों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये.घटनास्थल पर सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल […]

undefined

गोरखपुर/लखनऊ/दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दुदुई रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार सुबह मानव रहित क्रासिंग पर स्कूली बच्चों से भरी वैन के पैसेंजर ट्रेन से टकरा जाने से 13 बच्चों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये.घटनास्थल पर सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इस हादसे में वैन के ड्राइवर की गलती नजर आ रही है, जो ईयरफोन लगाकर वैन चला रहा था.उन्होंने कहा कि हादसे में 13 छात्रों की मौत हुई है, 4 छात्र और वैन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं. उनको बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसे के लिए जो जिम्मेदार होंगे, उनको पकड़ने के लिए जांच होगी.

रेलवे प्रवक्ता वेद प्रकाश ने बताया कि बच्चे डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र थे. वैन सीवान से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन (55075) से टकरायी. अधिकारियों ने बताया कि पहले हादसे में वैन चालक के मारे जाने की सूचना थी, लेकिन वह जीवित है और उसका इलाज चल रहा है. प्रकाश ने बताया कि वैन में 10 साल की उम्र तक के करीब 25 बच्चे सवार थे जो स्कूल जा रहे थे। उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने​बताया​ कि हादसा सुबह लगभग सवा सात बजे विशनुपुरा थानाक्षेत्र के दुदुई रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित क्रासिंग पर हुआ.

उन्होंने बताया कि क्रासिंग संख्या-45 पर ‘क्रासिंग मित्र’ तैनात था जिसने वैन ड्राइवर को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका और क्रासिंग पार करने की कोशिश की. लेकिन शायद वैन बीच पटरी पर अचानक पहुंच कर बंद हो गयी और यह हादसा हो गया. प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा कि गोरखपुर से राहत ट्रेन दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गयी है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने इस हादसे पर ट्वीट कर कहा, ‘कुशीनगर, उतर प्रदेश में मासूम बच्चों को ले जा रही बस की दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों तथा घायल हुए लोगों, ख़ासकर बच्चों के साथ हैं.’

कर्नाटक में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘… बहुत दुखद समाचार मिला। बहुत पीड़ा हुई. उत्तर प्रदेश सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी। रेलवे विभाग भी आवश्यक कार्रवाई करेगा.’ इस बीच लखनऊ में प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी के मुताबिक दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायल छात्रों और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इस हादसे में वैन के ड्राइवर की गलती नजर आ रही है, जो ईयरफोन लगाकर वैन चला रहा था. इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख पंहुचा. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी मृतक बच्चों के परिजनों को रेलवे की ओर से दो-दो लाख रूपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. गोयल ने ट्वीट किया, ‘कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला. मैंने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो-दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही दो-दो लाख रूपये की राशि के अतिरिक्त होगी.’

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा, ‘कुशीनगर में हुआ स्कूली वैन हादसा बेहद दुखद और हृदयविदारक है. हम सब इस घटना से मर्माहत हैं और पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ हैं. जिला प्रशासन और रेलवे को फौरन हर तरह की मदद करने को कहा गया है. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को भी तत्काल मौके पर पहुंच कर मदद करने को कहा है ‘

हेल्पलाइन नंबर जारी

1-कमर्शियल कंट्रोल वाराणसी – 05422224742

2 स्टेशन अधीक्षक सीवान- 09771443944

3 स्टेशन अधीक्षक कप्तानगंज 9559715398

4 स्टेशन अधीक्षक देवरिया सदर- 9794843924

5 स्टेशन अधीक्षक पडरौना- 9838784742

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel