शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेशके शाहजहांपुर जिले में दो दिन से लापता एक महिला का निर्वस्त्र शव पड़ोसी के घर से बरामद किया गया. उसकी बलात्कार के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुभाष चंद्र शाक्य ने आज बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र के एक गांव की अकेली रहने वाली करीब 35 वर्षीय एक महिला पिछली 14 अप्रैल को लापता हो गयी थी. पड़ोसी विजय सिंह ने इसकी सूचना महिला के पति को दी, जो दिल्ली में मजदूरी करता है. उन्होंने बताया कि महिला के पति ने यहां आकर अपनी पत्नी की तलाश शुरू की. उसके बाद सूचना देने देने वाला पड़ोसी अचानक लापता हो गया.
शक होने पर महिला के पति ने पुलिस को सूचना दी. पड़ोसी का घर खुलवाकर देखा गया, तो महिला का निर्वस्त्र शव पाया गया. शाक्य ने बताया कि मृतका के पति ने पड़ोसी विजय सिंह एवं राजपाल सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. उसने अपनी पत्नी की बलात्कार के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की है. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.