एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के सकीट कस्बे में भारी मात्रा में गोमांस बरामद होने से तनाव व्याप्त हो गया. प्रभारी निरीक्षक नजमुल ने आज यहां बताया कि सकीट कस्बे के काजी मुहल्ले मेंरविवार देर रात एक मकान के पीछे की झाड़ियों में गोवंशीय पशु काटे जाने की सूचना पर वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस बीच वहां दूसरे समुदाय के लोग भी एकत्र होने लगे.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने मौके से करीब 65 किलोग्राम गोमांस, एक कुल्हाड़ी तथा एक छुरी बरामद की है. नजमुल ने बताया कि इस मामले में काजी मुहल्ले के ही रहने वाले इलियास, अंसार, तस्लीम और लाल मियां के खिलाफ गोवध के आरोप में मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल शांति कायम है. बरामद मांस को जांच के लिये भेजा गया है.