लखनऊ : गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिएरविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. उपचुनाव में सुरक्षा के लिए प्रदेश को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भी 65 कंपनी आवंटित की गयी है. इसके अलावा पुलिस, पीएसी व होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना वोट दिया. उन्होंने कहा,भाजपा गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव पीएम मोदी के विकास कार्यों के आधार पर बहुमत के साथ जीतेगी. उन्होंने कहा कि 2019 के नतीजे भीभाजपा के लिए अच्छे होंगे. वहीं गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में 1 बजे तक 30.20 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि फूलपुर उपचुनावकेलिए 1 बजे तक 19.20 प्रतिशत वोट पड़े.
अखिलेश बोले, आज का दिन नया इतिहास बनाने का
यूपी के गोरखपुर और फूलपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी. सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताकत है. इसके नतीजे देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे.
सपा-बसपा गठबंधन की हवा निकल जायेगी : केशव मौर्य
मतदान करने से पहले केशव मौर्य ने एक प्रमुख न्यूज चैनल के संवाददाता से बातचीतमेंबातचीत में कहा कि फूलपुर लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 100 में से 53 वोट बीजेपी को मिले थे और 47 वोट सपा, बसपा सहित सारे विपक्षी दलों के मिले थे. उसी तर्ज पर उपचुनाव में भी होगा और नतीजा बीजेपी के पक्ष में होगा. उन्होंने कहा कि मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए जो सपा-बसपा ने गठबंधन किया है. उपचुनाव में ही इसकी हवा निकल जाएगी. फूलपुर और गोरखपुर दोनों लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी लहर अभी भी कायम है और 2019 में भी रहेगी. देश में मोदी के विकास को जनता स्वीकार रही है.
भाजपा को प्रचंड मतों से मिलेगी जीत : सीएम योगी
गोरखपुर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला वोट डालने के बाद मीडिया सेबातचीतमें कहा कि प्रदेश की जनता सौदेबाजी के गठबंधन को नकार चुकी है. जनता सुशासन और विकास पर वोट कर भाजपा को प्रचंड मतों से विजय दिला रही है. विकास और सुशासन के लिए भारतीय जनता पार्टी का सत्ता में रहना बेहद जरूरी है.
चुनाव आयोग के अनुसार गोरखपुर में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं, जहां 970 मतदान केंद्रों व 2141 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर चुनाव कराया जाना है. इसी तरह लोकसभा क्षेत्र फूलपुर में इलाहाबाद जिले की कुल पांच विधानसभा सीटें हैं, जहां 793 मतदान केंद्रों व 2059 मतदेय स्थलों पर चुनाव कराया जाना है. फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट के 45 मतदान केंद्र व 95 मतदेय स्थल कौशांबी जिले में आते हैं.
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 61 हजार मतदाता है जबकि गोरखपुर में 19 लाख 49 हजार मतदाता है. गोरखपुर सीट से 10 प्रत्याशी अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे है जबकि फूलपुर सीट पर 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रवीण निषाद को गोरखपुर से और नागेंद्र सिंह पटेल को फूलपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने सुरीथा करीम को गोरखपुर से और मनीष मिश्रा को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया है.
गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं. दोनों नेता फिलहाल विधान परिषद के सदस्य हैं. चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रबंध के लिये इलाहाबाद जिले को 30 कंपनी व एक प्लाटून, कौशाम्बी जिले को एक कंपनी व दो प्लाटून तथा गोरखपुर जिले को 33 कंपनी सीएपीएफ आवंटित की गयी है. कानून-व्यवस्था की ड्यूटी के लिए इलाहाबाद को 2 कंपनी, कौशाम्बी को 1 प्लाटून व गोरखपुर जिले को 2 कंपनी पीएसी आवंटित की गयी है.
जनपदीय पुलिस बल की उपलब्धता इलाहाबाद व गोरखपुर जोन के जिलों से करायीगयी है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए इलाहाबाद जिले को 660 सब इंस्पेक्टर, 277 हेड कांस्टेबल, 3997 कांस्टेबल व 4702 होमगार्ड उपलब्ध करायेगये हैं. कौशाम्बी जिले को 43 सब इंस्पेक्टर, 34 हेड कांस्टेबल, 217 कांस्टेबल व 322 होमगार्ड दियेगये हैं.
गोरखपुर जिले को 43 इंस्पेक्टर, 845 सब इंस्पेक्टर, 308 हेड कांस्टेबल, 4469 कांस्टेबल व 5065 होमगार्ड आवंटित कियेगये हैं. इस तरह दोनों लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए तीनों जिलों को कुल 43 इंस्पेक्टर, 1548 सब इंस्पेक्टर, 619 हेड कांस्टेबल, 8683 कांस्टेबल व 10089 होमगार्ड के जवानों की ड्यूटीलगायीगयी है.
गोरखपुर लोकसभा सीट
कुल मतदाता 19,61,472
पुरुष मतदाता 10,78,173
महिला मतदाता 8,83,101
थर्ड जेंडर मतदाता 198 2154
पोलिंग बूथ : 838 मतदान केंद्र
फूलपुर लोकसभा सीट
कुल मतदाता 19,49,144
पुरुष मतदाता 10,72,003
महिला मतदाता 8,77,018
थर्ड जेंडर मतदाता 157 2141
पोलिंग बूथ: 767 मतदान केंद्र
उपचुनाव के नतीजे 14 मार्च को आयेंगे
गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीट के लिए मतदान 11 मार्च को होगा. चुनावों के परिणाम की घोषणा 14 मार्च को होगी. गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.