लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निष्काषित सदस्य सलमान नदवी ने आज मानवता कल्याण बोर्ड (ह्यूमन वेलफेयर बोर्ड) के गठन का ऐलान किया. नदवी ने कहा, ”यह बोर्ड मुल्क के ज्वलंत मसलों का सभी धर्मों के नुमाइंदों के साथ हल तलाशेगा. वर्ष 1947 के बाद से अब तक ऐसा कोई संगठन या बोर्ड नहीं बना, जिसके जरिये मुल्क के तमाम अहम मसले सभी धर्म और संप्रदायों के नुमाइंदों की सहमति से सुलझाये जा सकें. अब उनका ह्यूमन वेलफेयर बोर्ड इसकी पहल करेगा.”
उन्होंने कहा कि इस बोर्ड की अध्यक्षता के लिए सहमति से किसी पूर्व मुख्य न्यायाधीश को चुना जायेगा. उसके उप पदाधिकारियों में सभी धर्मों से एक-एक नेक भरोसेमंद एवं शिक्षित प्रतिनिधि होंगे. इस बोर्ड के महासचिव प्रत्येक धर्म से बारी-बारी से दो वर्षों के लिए नियुक्त किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह ऐसा बोर्ड होगा, जिसमें सरकार की मध्यस्थता नहीं होगी. यहां विवाह, तलाक, महिला अधिकार समेत तमाम मामलों को शरीयत की रोशनी में हल किया जायेगा तथा मुसलमानों की समस्याओं को उनके प्रतिनिधियों के जरिए हल किया जायेगा. अयोध्या मसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मसला अब उनके एजेंडे में नहीं है. जब तक अयोध्या मसले पर दोनों पक्ष साथ में बैठ कर बात नहीं करेंगे, तब तक कोई हल नहीं निकलेगा. ऐसा ही चलता रहा, तो अदालत के फैसले तक इंतजार करना होगा.