22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुरली मनोहर जोशी को आया गुस्सा, नहीं मिली कैंची तो हाथ से फीता तोड़कर किया उद्घाटन, देखें… VIDEO

कानपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी गुरुवार को कानपुर के जिलाधिकारी ऑफिस (कलेक्ट्रेट) में सोलर लाइट पैनल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां वे नाराज हो गये. कानुपर सेभाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी जब उद्घाटन की औपचारिकता पूरी करने के लिए रिबन काटने पहुंचे तो वहां कैंची का इंतजाम नहीं था. उद्घाटन […]

कानपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी गुरुवार को कानपुर के जिलाधिकारी ऑफिस (कलेक्ट्रेट) में सोलर लाइट पैनल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां वे नाराज हो गये. कानुपर सेभाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी जब उद्घाटन की औपचारिकता पूरी करने के लिए रिबन काटने पहुंचे तो वहां कैंची का इंतजाम नहीं था. उद्घाटन स्थल पर भाजपा सांसद नेजब कैंची मांगी तो वहां मौजूद अफसर और कर्मचारी बगल झांकने लगे. कुछ अफसर कैंची ढूंढने लगे, बस इसी बात पर मुरली मनोहर जोशी को गुस्सा आ गया. इसके बाद मुरली मनोहर जोशी ने अपने हाथों से ही रिबन को उखाड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक कानपुर में अटल ज्योति योजना के तहत सांसद निधि से शहर में करीब 1000 सोलर लाइटें लगायी जानी है. जिसके तहत आज कलेक्ट्रेट के पार्क में सोलर लाइट का उद्घाटन करने सांसद मुरली मनोहर जोशी पहुंचे थे. सोलर पैनल के उद्घाटन के दौरान अव्यवस्थाओं को देखकर वह भड़क उठे. अधिकारियों के विलंब से पहुंचने के बाद फीता काटने के लिए कैंची न होने से भड़के सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने अधिकारियों को भी जमकर खरीखोटी सुनाई. इस दौरान गुस्से में लाल मुरली मनोहर जोशी ने रिबन को हाथ से ही तोड़कर सोलर पैनल का उद्घाटन कर दिया. हालांकि, आनन-फानन में जब उनके सामने कैंची पेश की गयी तो उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया और कहने लगे- ‘कैंची की जरूरत नहीं है. क्या ऐसे काम होता है.’

न्यूज एजेंसीएएनआई की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि मुरली मनोहर जोशी बेहद गुस्से में दिख रहे हैं. वहां मौजूद लोग उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे वहां से चले जाते हैं. वीडियो में मुरली मनोहर जोशी की बातें सुनकर लग रहा है कि वे यहां खुद को नजरअंदाज किये जाने से भी नाराज हो गये. वे कह रहे हैं कि मैं यहां उद्घाटन करने आया हूं और आप वहां खड़े हैं.

वहीं, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि सांसद जोशी उद्घाटन में फीता काटने के लिये कैंची नहीं मिलने से नाराज हो गये थे. जोशी ने अधिकारियों को फटकार लगायी और फीते को अपने हाथ से खींचकर अलग कर दिया. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि दरअसल, कैंची किसी चीज के नीचे दब गयी थी. इसी वजह से फौरन नहीं मिल सकी. बहरहाल, उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी (नगर) सतीश पाल तथा अन्य संबंधित अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

मालूम हो कि 84 साल के मुरली मनोहर जोशीको साल 2014 के लोकसभा चुनाव मेंभाजपा ने कानपुर से टिकट दिया था और वे फिलहाल यहीं से सांसद हैं.इससेपहले पिछले दिनों कानपुर की सड़कों पर कुछ लोगों ने उनके लापता होने के पोस्टर लगाये थे, जिससे जुड़े सवाल पर वे नाराज हो गये थे.

ये भी पढ़ें… गोरखपुर दंगा : योगी आदित्यनाथकेखिलाफ नहीं चलेगा मुकदमा, याचिका खारिज

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel