12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कासगंज : व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ मैसेज डालने पर ग्रुप एडमिन तथा चंदन की हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

कासगंज : उत्तर प्रदेशमें कासगंज हिंसा मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें डालकर लोगों को भड़का रहा था.वहींजानकारी के मुताबिक कासगंज सांप्रदायिकझड़प में चंदन गुप्ता की हत्या मामले में तीसरे […]

कासगंज : उत्तर प्रदेशमें कासगंज हिंसा मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें डालकर लोगों को भड़का रहा था.वहींजानकारी के मुताबिक कासगंज सांप्रदायिकझड़प में चंदन गुप्ता की हत्या मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पकड़े गये आरोपी का नाम सलमान बताया जा रहा है. इससे पहले शनिवार को पुलिस ने मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी राहत कुरैशी को गिरफ्तार किया थाजो कासगंज के ही इस्माइलपुर रोड का निवासीबतायाजा रहा है.

व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ मैसेज डालने को लेकर मामला दर्ज
जिलाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक और भड़काऊ मैसेज तथा चित्र डालने के आरोप में पुलिस ने ग्रुप एडमिन राम सिंह और ग्रुप सदस्य अजय गुप्ता के खिलाफ दो वर्गों के बीच शत्रुता फैलाने संबंधी भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गंजडुंडवारा थाने में मामला दर्ज किया है. ग्रुप एडमिन राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गुप्ता फरार है.

पुलिस प्रशासन को जानकारी मिली थी कि सांप्रदायिक हिंसा के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप ‘नक्षत्र कम्प्यूटर’ पर कुछ लोग भड़काऊ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रुप के एडमिन राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. ग्रुप के एक सदस्य अजय गुप्ता की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपी कासगंज के गंजडुंडवारा इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. सोमवार को गंजडुडवारा इलाके में कुछ अराजक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल के गेट पर आग लगा दी. आग को समय रहते बुझा दिया गया और लापरवाही बरतने के आरोप में दो सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

चंदन गुप्ता हत्या मामला : तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
यूपी के कासगंज जिले में गणतंत्र दिवस के दिन सांप्रदायिक झड़प में चंदन गुप्ता की हत्या मामले में तीसरे आरोपीसलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व में शनिवार को पुलिस ने मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी राहत कुरैशी को गिरफ्तार किया था. वहीं पिछले हफ्ते पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया था.

सीएम योगी से चंदन के परिवार ने की मुलाकात
मंगलवार सुबह चंदन गुप्ता के परिवार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. यहां उनकी सीएम से लगभग 45 मिनट तक मुलाकात चली थी. चंदन गुप्ता के परिवार ने सीएम योगी को मांगों का ज्ञापन सौंपा. परिजनों ने चंदन को शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग की. हालांकि, सीएम ने इस मामले में परिवार को कोई जवाब नहीं दिया.

गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसा हुई थी, जिसमें चंदन गुप्ता (22) नाम के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी थी. युवक की हत्या के बाद से कासगंज में हिंसा और आगजनी शुरू हो गयी थी. उसके बाद से राजनीति गरमाती गयी. हिंदू संगठनों से चंदन को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel