बलिया : समाजवादी पार्टी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों को समाप्त करने का कुचक्र रचने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी संघर्ष का एलान किया है. सपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि देश और उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी से संघ के इशारे पर पिछडा वर्ग, दलितों तथा अल्पसंख्यकों का दमन किया जा रहा है.
उन्होंने महाराष्ट्र में पिछले दिनों दो पक्षों की हिंसक झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की घटना से भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. भाजपा एक रणनीति के तहत दलितों , पिछडे वर्ग के लोगों तथा अल्पसंख्यकों को नेस्तनाबूद करने पर आमादा है. चौधरी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही योगी सरकार ने स्लॉटर हाउस बंद करने की आड़ में मुसलमानों को परेशान किया.
सहारनपुर में दलितों पर बर्बर अत्याचार किया गया और उनकी लड़ाई लड़ने वाले को जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ अहिंसात्मक तरीके से महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के दिखाये गये रास्ते का अनुसरण करते हुए राष्ट्रव्यापी संघर्ष करेगी. चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार तीन तलाक के खिलाफ प्रस्तावित कानून के जरिये मुसलमानों का दमन करना चाहती है.
यह भी पढ़ें-
कैबिनेट बैठक : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के गठन को हरी झंडी