मुजफ्फरनगर : स्वयंभू बाबा आसाराम के खिलाफदुष्कर्म के एक मामले के मुख्य गवाह की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी कार्तिक हलदर के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया है. अभियोजन के मुताबिक, मामले में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने कल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोपाल तिवारी की अदालत में आरोप पत्र दायर किया.
अखिल गुप्ता के कत्ल के मामले में एक वकील और तीन अन्य के खिलाफ तहकीकात लंबित है. गुप्ता आसाराम के खिलाफदुष्कर्म मामले में मुख्य गवाह थे. उनकी 11 जनवरी 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पहले एक शिनाख्त परेड में हत्या मामले में गवाह ने हलदर की पहचान की. हलदर न्यायिक हिरासत में है और उसे हरियाणा की करनाल जेल में रखा गया है.