संभल (उत्तर प्रदेश) : संभल के नखासा थाना क्षेत्र की एक महिला सिपाही ने अपने पुलिसकर्मी पति पर उसके शरीर पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी सिपाही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, महिला की मेडिकल जांच करायी है.
क्षेत्राधिकारी गमलेश्वर विलटोरिया ने बताया चन्दौसी कोतवाली में कार्यरत महिला सिपाही सुमेश ने आरोप लगाया है कि कल नखासा थाने में कार्यरत सिपाही हर्षवर्धन ने उसे सम्भल बुलाया और बाइक पर बैठा कर रायसती पुलिस चौकी के पास ले गया. जहां उसके शरीर पर तेजाब की बोतल उडेल दी.
उन्होंने बताया कि दोनों की शादी 2014 में हुई थी और उनके जुड़वां बेटियां हैं. लेकिन दोनों के बीच अनबन होने के बाद दोनों के बीच मुरादाबाद के पारिवारिक अदालत में उनका तलाक का मुकदमा चल रहा है.
अधिकारी ने कहा कि उक्त मामले में महिला सिपाही का मेडिकल कराया गया है. शिकायत नखासा थाने में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है, हालांकि हमें यह मामला संदिग्ध लग रहा है.