मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. प्रदेश में इसी महीने नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी उम्मीदवार राशिद अली तथा उनके समर्थकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। राशिद अली कैराना नगर निकाय के अध्यक्ष पद के लिए सपा की ओर से उम्मीदवार हैं.
इसके पहले अधिकारियों ने शिकायत की थी कि अली जब अपना नामांकन करने जा रहे थे, उस समय उन्होंने बिना अनुमति लिए जुलूस निकाला.
यह भी पढ़ें-
यूपी : मुजफ्फरनगर में हथियार के साथ दो शॉर्प शूटर गिरफ्तार