बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अर्ता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. थानाध्यक्ष अर्ता दुर्ग विजय सिंह ने आज यहां बताया कि बुधवार-गुरुवार की रात एक गांव की 25 साल की महिला अपने घर में अकेली सो रही थी तभी गांव के दो लोग दीवार फांद कर उसके घर में घुसे और एसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के समय महिला का पति धान की फसल की रखवाली करने के लिए अपने खेत में था.
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर गांव के दो लोगों के खिलाफ कल जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता को जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. सिंह ने बताया कि नामजद दोनों आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-
संपत्ति बंटवारे के विवाद में बेटे ने की ट्रैक्टर से कुचल कर पिता की हत्या