मुजफ्फरनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो लोगों परसोमवार को मामला दर्ज किया गया. सर्किल ऑफिसर राजीव कुमार सिंह ने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन सहित दो लोगों पर भादंसं की धारा 505 और आइटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भाजपा नेता योगेंद्र चौधरी की शिकायत परपुलिसकी आेरसेसोमवार को यह कार्रवाई की गयीहै. भाजपा नेता ने जिले के मंसूरपुर थाने में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है.