undefined
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां राजधानी लखनऊ से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी में एक सिरफिरे ने बीच सड़क पर लड़की का हाथ काट दिया जिसके बाद वहां हंगामा मच गया.
यौन उत्पीड़न मामला: हेलीकॉप्टर से कोर्ट पहुंचेंगे गुरमीत राम रहीम, ड्रोन से होगी निगरानी
बताया जा रहा है कि जब सिरफिरे ने लड़की को घेरकर उस पर हमला शुरू किया तब वो चिल्लाने लगी और लोगों से मदद की गुहार भी लगायी, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया. इसके बाद आरोपी ने लड़की का हाथ काट दिया और भागने लगा. जब आरोपी भागने लगा तब कुछ लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
दुष्कर्म पीड़िता से आरोपित ने शादी तो कर ली, अब अपनाने से कर रहा इनकार
मामले को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. लड़की की मानें तो आरोपी ने उससे मोबाइल में लगने वाला मेमोरी कार्ड मांगा था, जब मेमोरी कार्ड नहीं दिया तब उस पर हमला कर दिया. वहीं पीड़ित लड़की के घरवाले आरोपी पर छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.