14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में दूसरा बड़ा रेल हादसा: डंपर से टकरायी कैफियत एक्सप्रेस, 10 डिब्बे पटरी से उतरे

undefined लखनऊ : आजमगढ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन आज तडके औरैया जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कम से कम 40 लोगों के घायल होने की खबर है. गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरुप ने बताया कि आजमगढ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस देर रात करीब पौने तीन बजे […]

undefined

लखनऊ : आजमगढ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन आज तडके औरैया जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कम से कम 40 लोगों के घायल होने की खबर है. गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरुप ने बताया कि आजमगढ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस देर रात करीब पौने तीन बजे औरैया के पाटा और अछल्दा रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर पलटे , बालू भरे एक डंपर से जा टकरायी. इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे कम से कम 40 यात्री घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आज भी लोगों के जेहन में याद है 1981 का वह रेल हादसा, पढें क्या हुआ था उस दिन

उन्होंने बताया कि यह हादसा फाटक रहित रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं हुआ बल्कि पटरी के समानांतर सड़क पर लोडर के पलटने की वजह से हुआ. इस हादसे में अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है. औरैया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. इसके अलावा औरैया इटावा तथा कन्नौज से एंबुलेंस मौके पर भेजी गयी हैं और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीमें भी मौके पर पहुंच गयी हैं. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि हादसे में कम से कम 21 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उससे पहले देर रात एनसीआर के महाप्रबंधक एम सी चौहान ने बताया था कि इस दुर्घटना में कम से कम 50 व्यक्ति घायल हुए हैं.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, कि कैफियत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव से एक डंपर टकरा गया, जिसकी वजह से डिब्बे पटरी से उतर गये. कुछ यात्रियों को चोटें आईं हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रुप से हालात पर नजर रख रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जल्द पहुंचने के आदेश दे दिये हैं.

कैफियत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के आजमगढ और दिल्ली के बीच चलती है. इस टक्कर की वजह से दिल्ली-हावडा मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. हावडा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. दोनों अप तथा डाउन लाइनें बंद होने की वजह से करीब 40 लोकल ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है.

रेल हादसे: अधिकतर मामलों में स्टाफ़ कसूरवार

एनसीआर सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय समपर्ति मालभाडा गलियारा का काम दुर्घटना स्थल पर चल रहा था. उन्होंने बताया कि डंपर रेलवे का नहीं है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जो कि अच्छल्दा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आता है. घटनास्थल के लिए औरैया, इटावा और कन्नौज से अतिरिक्त बल तथा एंबुलेंस को भेजा गया. वहीं एनडीआरएफ टीम पीडतिों को सहायता मुहैया कराने के लिए लखनऊ से भेजा गया. एक राहत ट्रेन और एक मेडिकल ट्रेन इलाहाबाद से घटनास्थल पर भेजी गयी.

आपको बता दें कि शनिवार को हुए उत्कल एक्सप्रेस हादसे के बाद यह दूसरी रेल दुर्घटना है. उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पटरी से उतर गयी थी. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गयी थी और 156 यात्री घायल हो गये थे. एनसीआर के एक प्रवक्ता ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी घायलों को निकट के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है. एनसीआर के महाप्रबंधक एम सी चौहान और संभागीय क्षेत्रीय प्रबंधक घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.

हेल्पलाइन नंबर

FD: 05278-222603

SHG: 9794839010

लखनऊ: 9794830975

लखनऊ: 0522-2237677

आजमगढ़: 9794843929

इटावा – 05688-1072, 266382, 266383

लखनऊ 0522-2237677, 9794830975

फैजाबाद 05278-222603

शाहगंज – 9794839010

इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149, 2408128, 2407353

फतेहपुर – 05180-1072, 222025, 222026, 222436

कानपुर – 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018

अलीगढ़ 0571-1072, 2403458, 2403055

टूंडला -05612-1072, 220337, 220338, 220339

कानपुर से दिल्ली रूट की सभी ट्रेनों का संचालन बंद
ट्रेन एक्सीडेंट से कानपुर से दिल्ली रूट की सभी ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है. वहीं कई ट्रेन रद्द कर दी गयी हैं. कानपुर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि हादसे के कारण राजधानी समेत 40 ट्रेनों को लखनऊ-मुरादाबाद रूट से दिल्ली भेजा जा रहा है. वहीं कुछ ट्रेनों को कन्नौज-फर्रुखाबाद के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा. कानपुर सेंट्रल से चलने वाली शताब्दी समेत सात डीएमयू ट्रेनों को रद्द किया गया है. चार राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ गोमती एक्सप्रेस का भी रास्ता बदल दिया गया है. कानपुर में जो ट्रेन खड़ी हुई है उन्हें कासगंज के रास्ते आगे भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें