35.2 C
Ranchi
Advertisement

तिरंगा यात्रा में गरजे योगी: नया भारत जवाब देना जानता है

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तिरंगा यात्रा के दौरान देश विरोधी ताकतों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अब भारत बदल चुका है, और जो भी इसकी एकता और संप्रभुता को चुनौती देगा, उसका नामो-निशान मिटा दिया जाएगा. योगी ने कहा, "जो भारत से दुश्मनी करेगा, उसके जनाजे में रोने वाला भी कोई नहीं बचेगा."उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तिरंगे को केवल हाथ में न लें, बल्कि उसे दिल में भी बसाएं और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे और पूरे माहौल में देशभक्ति का जोश देखने को मिला. योगी ने ‘नया भारत’ की भावना को मजबूत करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि अब देश किसी भी प्रकार की गद्दारी को बर्दाश्त नहीं करेगा.

LUCKNOW: यूपी की राजधानी लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जिले में आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ को संबोधित करते हुए देश विरोधी ताकतों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब भारत बदल चुका है, और जो भी इसकी एकता और अखंडता को चुनौती देगा, उसका नामो-निशान हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा. योगी आदित्यनाथ की इस गर्जना से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, “भारत अब कमजोर नहीं रहा. जो भारत की संप्रभुता के खिलाफ साजिश रचेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जो दुश्मनी करेगा, उसके जनाजे में रोने वाला भी कोई नहीं बचेगा. यह नया भारत है जो आतंकवाद और देशविरोधी मानसिकता का खात्मा करना अच्छे से जानता है.” और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सिर्फ तिरंगा हाथ में न उठाएं, बल्कि उसे दिल में भी बसाएं और भारत माता की सेवा को अपना पहला कर्तव्य मानें.

युवाओं से राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की अपील

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में कुछ लोग अब भी जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, लेकिन आज का युवा जागरूक है. अब वह सिर्फ विकास की बात करता है, देश की बात करता है, तिरंगे की बात करता है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, भाजपा के कार्यकर्ता, व समाजसेवी संगठनों के लोग मौजूद रहे. पूरा माहौल भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज रहा था. हाथों में तिरंगा लिए लोग पूरे जोश और गर्व के साथ तिरंगा यात्रा में भाग ले रहे थे.

राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उपस्थित लोगों को तिरंगे की शपथ दिलाई “हम भारत माता के सच्चे सिपाही बनकर इसकी अखंडता की रक्षा करेंगे, और देशद्रोही ताकतों को कभी पनपने नहीं देंगे.” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश थी कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिलेगा. यह यात्रा भारत की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक बन गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel