25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 26 घायल

Kanpur News: करीब 15 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद 15 घायलों को कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया.

Kanpur News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के मकनपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. दो स्लीपर बसों की आपस में टक्कर से 26 यात्री घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे चल रही बस पटल गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

क्रेन की मदद से हटाया गया क्षतिग्रस्त बस

दरअसल, सुबह 4:15 पर दिल्ली से करीब 40 सवारियों से भरी गोंडा जा रही एक स्लीपर बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जबकि पीछे से आने वाली बस सिद्धार्थनगर जा रही थी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और यूपीडा की की टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बसों को हटवाया और घायलों को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें- मायावती ने खाली किया लुटियंस दिल्ली का सरकारी बंगला, सामने आई वजह

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में बड़ी पहल, योगी सरकार ने विवाह योजना में जोड़ा सिंदूरदान, दोगुनी हुई मदद राशि

घायलों को किया गया कानपुर रेफर

करीब 15 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद 15 घायलों को कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया, जहां दो की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें ICU में भर्ती किया गया है.

झपकी बना हादसे की वजह

इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव के अनुसार, दोनों बसों में करीब 40-40 यात्री सवार थे. हादसे की वजह पीछे से आ रही बस के चालक को झपकी आना माना जा रहा है. हादसे के बाद दोनों बसों के चालक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. जो यात्री मामूली रूप से घायल थे,उन्हें घटनास्थल से ही अन्य बसों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. पुलिस पूरे हादसे की जांच में जुटी हुई है और बस चालकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 17 साल फरार रहा हिजबुल आतंकी, ATS ने दबोचा, अब 10 साल की जेल

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के यूपी डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel