Kanpur : यूपी के कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के लोकार्पण की तिथि निर्धारित हो गई है. 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्धघाटन करने शहर आएंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के तैयार होने की सूचना ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन पूरा हो गया है.
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में लोकार्पण
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट में आगे लिखा कि 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कानपुर एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा. सिंधिया ने कहा कि कानपुर एयरपोर्ट भारत के विकास का इंजन साबित होगा. कानपुर का मूलभूत ढांचा मजबूत होगा तो वह फिर अपने औद्योगिक स्वरूप को पाएगा. यूपी को एक नई उड़ान मिलेगी. इसके साथ ही सिंधिया ने एयरपोर्ट की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
तीन फ़्लाइट का प्रतिदिन होगा आवागमन
बताते चले कि 6243 वर्ग मीटर के इस नवनिर्मित टर्मिनल भवन में आठ चेक इन काउंटर, तीन कन्वेयर बेल्ट और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं हैं. एक समय में बोर्डिंग हॉल में 300 यात्री बैठ सकते हैं. वैसे चकेरी एयरपोर्ट से मौजूदा में तीन फ्लाइटें रोज आती और जाती हैं. इंडिगो की बंगलुरु और मुंबई तो स्पाइस जेट की अकेले दिल्ली की फ्लाइट है. वहीं निकाय चुनाव के दौरान 9 मई को कानपुर दौरे पर आए सीएम योगी ने भी सभा में ऐलान किया था कि इसी महीने नए टर्मिनल की सौगात देने आएंगे.
एक साथ रनवे पर उतर सकेंगी तीन फ्लाइट
नए टर्मिनल के चालू होते ही चकेरी एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट एक समय में उतर सकेंगी, मेन रनवे से टैक्सी लिंक वे होते हुए. फ्लाइट एपरान में जाकर खड़ी होंगी. अभी केवल एक ही फ्लाइट एक समय में उतर पाती है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी